स्वयंसेविकाओं ने मनाया हस्तकौशल शिविर

बिजनौर: ग्राम तिमरपुर एवं दीपावाला में शिविर का प्रारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गीत के साथ किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डा. मृदुल एवं डा. समीना बी के निर्देशन में दोनों ग्रामों में रैली निकाली गई। श्रमदान भी किया गया। साथ ही घर-घर जाकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 11:00 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 11:00 PM (IST)
स्वयंसेविकाओं ने मनाया हस्तकौशल शिविर
स्वयंसेविकाओं ने मनाया हस्तकौशल शिविर

बिजनौर: ग्राम तिमरपुर एवं दीपावाला में शिविर का प्रारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना लक्ष्य गीत के साथ किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डा. मृदुल एवं डा. समीना बी के निर्देशन में दोनों ग्रामों में रैली निकाली गई। श्रमदान भी किया गया। साथ ही घर-घर जाकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। स्वयंसेविकाओं ने साफ सुथरा ही देश हमारा शीर्षक का नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। नाटक के माध्यम से अरीबा, नौसीन, शहरीन, सादिया, जयंती, अंजलि, मीनाक्षी, श्वबेनूर, अमीषा आदि ने ग्रामीणों को स्वच्छता का महत्व समझाया। शिविर के दूसरे सत्र में हस्तकौशल दिवस मनाते हुए महाविद्यालय की प्रवक्ता नम्रता त्यागी ने स्वयंसेविकाओं को घर में बेकार पड़ी सामग्री एवं टिश्यू पेपर से विभिन्न प्रकार के सजावटी आयटम बनाने सिखाए। उन्होने ग्राम तिमरपुर एवं दीपावाला के उच्च प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को भी तरह-तरह के सजावटी आयटम बनानेस सिखाए। शिविर में उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य राजबाला, मिथिलेश, अंजू आदि मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी