बुजुर्गों और बीमार ने दिखाया हौसला

चांदपुर (बिजनौर) गुरुवार को लोस चुनाव के लिए हुए हुए मतदान में भले ही वोटरों में खासा उत्साह न रहा हो लेकिन बुजुर्गों व दिव्यांगों ने मतदान कर अपना जज्बा दिखाया। कोई व्हील चेयर पर आया तो कोई बैशाखी के सहारे तो कई को उनके पुत्र या परिजन गोद में उठाकर मतदान कराने पहुंचे। उनके हौसले को देख अन्य वर्ग के मतदाओं में उत्साह जागता दिखाई दिया। उनकी सहन शक्ति से युवा वर्ग प्रभावित दिखाई दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Apr 2019 10:53 PM (IST) Updated:Fri, 12 Apr 2019 06:09 AM (IST)
बुजुर्गों और बीमार ने दिखाया हौसला
बुजुर्गों और बीमार ने दिखाया हौसला

चांदपुर (बिजनौर) : गुरुवार को लोस चुनाव के लिए हुए हुए मतदान में भले ही वोटरों में खासा उत्साह न रहा हो, लेकिन बुजुर्गों व दिव्यांगों ने मतदान कर अपना जज्बा दिखाया। कोई व्हील चेयर पर आया तो कोई बैशाखी के सहारे तो कई को उनके पुत्र या परिजन गोद में उठाकर मतदान कराने पहुंचे। उनके हौसले को देख अन्य वर्ग के मतदाओं में उत्साह जागता दिखाई दिया। उनकी सहन शक्ति से युवा वर्ग प्रभावित दिखाई दिया।

चुनाव में मतदान का प्रतिशत भले ही कम रहा हो, लेकिन तमाम मतदाता ऐसे थे, जो मतदान न करने वालों के नजीर बने नजर आए। नगर के बास्टा रोड स्थित मतदान केंद्र पर अपने पुत्र की गोद में वोट डालने पहुंची ताहिरा ने दबी आवाज में कहा वह हमेशा अपना वोट जरूर डालती हैं। हालांकि, वह अधिक तो कुछ नहीं सकी, लेकिन वोट डालने के लिए लोगों से अपील की। रामदेवी को उनका पोता गोद में उठाकर वोट डालने के लिए रहमानिया स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचा। उनकी आंखों से कम दिखाई दे रहा था, लेकिन वोट डालने का हौसला कम नहीं था। वहीं, गांव पीपलसाना स्थित मतदान केंद्र पर एक पति अपनी दिव्यांग पत्नी को वोट डालने के लिए लेकर पहुंचा। कहा कि भले ही वह दिव्यांग है, लेकिन वोट करना बहुत जरूरी है। वहीं, स्याऊ स्थित मतदान केंद्र पर अपनी बेटी के साथ मतदान करने पहुंची हीरादई ने भी कहा कि उनमें वोट करने का अभी काफी उत्साह है। उन्होंने बताया कि वह हर चुनाव में मतदान करते हैं। उनका कहना था कि वोट अवश्य डालना चाहिए। इसके अलावा कई दिव्यांग बैशाखी का सहारा लेकर वह वोट डालने पहुंचे। ऐसे ही कई वृद्ध व बुजुर्ग रहे जो मतदान करने पहुंचे। जिन्हें देख अन्य वोटरों में उत्साह जागता दिखा।

हीमपुर दीपा: ग्राम रतनपुर खुर्द के मतदान केंद्र पर 90 वर्षीय विधवा वृद्धा हसीना पत्नी शौकत अली, मूर्ति देवी पत्नी गोवर्धन 102 वर्ष निवासी ग्राम सब्दलपुर के मतदान केंद्र और दिव्यांग इशरत जहां ने अपने जज्बे को बरकरार रखते हुए पैदल मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया।

जलीलपुर: शहापुर भसौड़ी में मंगला सिंह व छोटे सिंह आदि ने बीमारी व बुढ़ापे के चलते मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने प्रत्याशियों को वोट किया।

chat bot
आपका साथी