गहमागहमी के बीच उलेढ़ा व मुस्सेपुर के राशन डीलरों का चयन

हीमपुर दीपा(बिजनौर) ग्राम पंचायत करीमनगर उर्फ उलेढ़ा में काफी समय से चले आ रहे राशन डीलर के चुनाव को लेकर शनिवार को गहमागहमी के बीच खुली पंचायत में ग्रामीणों की गिनती में शिव कुमार ने प्रतिद्वंदी रजनीश को 69 मतों से पराजित कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 10:14 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 10:14 PM (IST)
गहमागहमी के बीच उलेढ़ा व मुस्सेपुर के राशन डीलरों का चयन
गहमागहमी के बीच उलेढ़ा व मुस्सेपुर के राशन डीलरों का चयन

हीमपुर दीपा(बिजनौर) : ग्राम पंचायत करीमनगर उर्फ उलेढ़ा में काफी समय से चले आ रहे राशन डीलर के चुनाव को लेकर शनिवार को गहमागहमी के बीच खुली पंचायत में ग्रामीणों की गिनती में शिव कुमार ने प्रतिद्वंदी रजनीश को 69 मतों से पराजित कर दिया। उधर, विकासखंड कोतवाली की ग्राम पंचायत मुस्सेपुर में खुली बैठक में राशन डीलर के चुनाव में मोहम्मद इश्त्याक ने अपने प्रतिद्वंदी जयवीर ¨सह को 103 मतों से पराजित किया।

ग्रामीणों ने लगभग दो माह पहले जिलाधिकारी से करके राशन डीलर कमलेश कुमारी पत्नी कृष्ण पाल ¨सह पर खाद्य सामग्री वितरण में अनियमितता बरतने के मद्देनजर जांच कर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद राशन डीलर अमलेश कुमारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके उपरांत ग्राम पंचायत क्रीम नगर उर्फ उलेढ़ा में राशन डीलर के पद पर चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन ने शनिवार की तिथि निर्धारित कर दी थी।

शनिवार को चुनाव अधिकारी कमल कुमार एवं (एडीओ एग्रीकल्चर हल्दौर) ने टीम के साथ जूनियर हाई स्कूल में पहुंचकर चुनाव प्रक्रिया शुरू कराई। इस दौरान ग्राम के 5 लोगों कृष्ण पाल ¨सह, शिव कुमार, विक्रांत गुर्जर, राजेश गुर्जर व रजनीश ने राशन डीलर पद के लिए नामांकन कराया। जिसमें विक्रांत गुर्जर, राजेश गुर्जर एवं कृष्ण पाल ने नाम वापस ले लिए। जिसके चलते अलग-अलग लाइन में बैठे रजनीश व शिव कुमार के समर्थकों की चुनाव अधिकारी ने अलग-अलग गिनती की। शिव कुमार को 268 एवं रजनीश को 199 ग्रामीणों का समर्थन प्राप्त हुआ। जिसमें शिव कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी रजनीश को 69 मतों से पराजित कर दिया।

चुनाव अधिकारी कमल कुमार के अलावा ग्राम पंचायत सचिव रोहताश ¨सह, ग्राम प्रधान विजय पाल ¨सह, मास्टर अजित ¨सह, कृष्णपाल ¨सह, नरेशपाल ¨सह व स्वर्ण ¨सह आदि मौजदू रहे। संसू, कोतवाली देहात : विकास खंड कोतवाली की ग्राम पंचायत मुस्सेपुर के राशन डीलर हरि ¨सह की दुकान कई माह पूर्व निरस्त हो गई थी। उप जिलाधिकारी के आदेश पर शनिवार को गांव के प्राथमिक विद्यालय में कोरम पूरा होने के बाद सेकेट्री कृष्ण कुमार व नोडल अधिकारी जेई एमआइ फ्राइम और भारी पुलिस सुरक्षा के बीच राशन डीलर का चुनाव शनिवार को लगभग एक बजे प्रारंभ हुआ। गांव के राशन डीलर की दुकान पिछड़ी जाति की आरक्षित थी। जिसके चलते राशन डीलर के लिए मोहम्मद अमजद, जयवीर ¨सह व मोहम्मद इश्तियाक ने अपना-अपना आवेदन जमा किए। जिसमें मोहम्मद अमजद द्वारा नाम वापस ले लिया गया। इश्त्याक अहमद ओर जयवीर के बीच खुली बैठक में लाइन लगाकर गिनती शुरू हुई। जिसमें पहलें गिनती में जयवीर को 284 मत मिले जबकि मोहम्मद इश्त्याक को 387 मत मिले। मोहम्मद इश्त्याक ने जयवीर को 103 मतों से पराजित किया। इसलिए राशन डीलर के लिए मोहम्मद इश्त्याक निर्वाचित हुआ। चुनाव के दौरान विकास विभाग के अधिकारियों के अलावा पूर्व डीलर हरि ¨सह, मेहरचंद रवि, विदेश्वर, शिवपाल व धर्मपाल ग्राम प्रधान मुख्तार आदि समेत सैकड़ों ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी