मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर दिया धरना

मंडावर के गांव बहादरपुर जट निवासी युवक की ससुराल में मौत होने के बाद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर मृतक के स्वजन एवं ग्रामीणों ने गुरुवार को तहसील में धरना दिया। मृतक के पिता ने सीओ को ज्ञापन सौंपकर पुत्र की हत्या की आशंका जताते हुए आरोपित ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 10:59 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 10:59 PM (IST)
मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर दिया धरना
मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर दिया धरना

जेएनएन, बिजनौर। मंडावर के गांव बहादरपुर जट निवासी युवक की ससुराल में मौत होने के बाद पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर मृतक के स्वजन एवं ग्रामीणों ने गुरुवार को तहसील में धरना दिया। मृतक के पिता ने सीओ को ज्ञापन सौंपकर पुत्र की हत्या की आशंका जताते हुए आरोपित ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इस दौरान प्रदर्शन करने वालों ने पुलिस पर मिलीभगत का भी आरोप लगाया।

गुरुवार को गांव बहादरपुर जट निवासी अनिल स्वजन और ग्रामीणों के साथ तहसील पहुंचे। उन्होंने सीओ को सौंपे ज्ञापन में बताया कि उनके पुत्र निकुल की शादी एक वर्ष पहले नजीबाबाद के गांव खिदरीपुरा में लक्ष्मण की पुत्री प्रियंका से हुई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले निकुल और परिवार वालों को परेशान करते थे। 11 अक्टूबर को दोपहर निकुल का साढू हाल निवासी जालबपुर गूदड़ निकुल को अपने साथ गांव खिदरीपुरा ससुराल ले गया। 12 अक्टूबर की सुबह करीब सात बजे निकुल की मौत की सूचना पुलिस से मिली। मृतक के पिता अनिल ने निकुल की हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए हत्या का शक पुत्रवधू प्रियंका, सास गुड्डी, ससुर लक्ष्मण, साढू मुकेश, साले विकास पर जाहिर किया। उन्होंने दारोगा पर पुत्र के ससुराल वालों से हमसाज होकर तहरीर बदलने का दबाव बनाने का भी आरोप लगाया। पीड़ित परिवार ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की। तहसील पहुंचे स्वजन एवं ग्रामीणों में प्रवेश, पूरन, राहुल, नितेश, सोम सिंह, धर्म सिंह, सत्यपाल, विनोद, बलवंत, दिनेश, भारत, बबलू, शानू, बेगराज सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी