नहटौर में गोकशी पकड़ी

आकू(बिजनौर) : प्रतिबंध के बावजूद नगर में अवैध रूप से पशुओं का कटान धड़ल्ले से किया जा रहा है। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पाती। सूचना पर यदि जाती है भी तो आरोपित पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाते। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 10:29 PM (IST) Updated:Thu, 13 Dec 2018 10:29 PM (IST)
नहटौर में गोकशी पकड़ी
नहटौर में गोकशी पकड़ी

आकू(बिजनौर) : प्रतिबंध के बावजूद नगर में अवैध रूप से पशुओं का कटान धड़ल्ले से किया जा रहा है। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग पाती। सूचना पर यदि जाती है भी तो आरोपित पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाते। इससे पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर लोगों में रोष व्याप्त है।

गुरुवार सुबह पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मोहल्ला सराय रजब अली निवासी मुन्ना कुरैशी के मकान पर गोकशी की जा रही है। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मकान की घेराबंदी कर ली। पुलिस की भनक लगते सभी आरोपित फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस ने मौके से एक कुंतल गाय का मांस, एक खाल, गाय के अवशेष, तीन छुरी, एक गंडासा, तीन रस्से मौके से बरामद किए हैं। इस मामले में पशु चिकित्साधिकारी डा. अनुराग चौधरी ने पकड़े गए मीट की जांच की। जांच के बाद उन्होंने गाय के मांस की पुष्टि की है। इस मामले में एसआई इरशाद अली ने तहरीर दी है। एसएसआइ रामचन्द्र ने बताया कि तहरीर के आधार पर काले पुत्र मुन्ने, मुन्ना पुत्र जलील, अकरम पुत्र काले, इकराम पुत्र अकरम तथा दो अज्ञात समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

chat bot
आपका साथी