एनडीए की जीत पर ढोल की थाप पर थिरके समर्थक

जागरण टीम बिजनौर लोकसभा चुनाव में राजग गठबंधन को बंपर बहुमत हासिल करने और प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी की जीत की खुशी में जनपद में खुशी का माहौल था। जहां लोग ढोल की थाप पर थिरकते नजर आए। वहीं एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 May 2019 11:21 PM (IST) Updated:Sun, 26 May 2019 06:25 AM (IST)
एनडीए की जीत पर ढोल की थाप पर थिरके  समर्थक
एनडीए की जीत पर ढोल की थाप पर थिरके समर्थक

जागरण टीम, बिजनौर: लोकसभा चुनाव में राजग गठबंधन को बंपर बहुमत हासिल करने और प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी की जीत की खुशी में जनपद में खुशी का माहौल था। जहां लोग ढोल की थाप पर थिरकते नजर आए। वहीं एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया। नगीना : तहसील अध्यक्ष चौधरी विजयपाल सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में अधिवक्ता गुरुवार को अपने-अपने चैंबरों में मोबाईल एवं टीवी पर चुनाव के रूझान देखते नजर आए। वहीं दोपहर दो बजे नरेन्द्र मोदी के पक्ष में तीन सौ सीटों से अधिक पर रूझान पहुंचने के बाद चौधरी विजयपाल सिंह एडवोकेट, पूर्व बार महासचिव प्रेम कुमार शर्मा एडवोकेट, चौधरी प्रदीप कुमार एडवोकेट, अनूप सिंह, प्रबोध कुमार, पवन सैनी, संदीप तिवारी, संजय काकू, संदीप राठौर, नरेन्द्र चैहान, टीकम सिंह, शरद थापन, दिनेश थापन, जयकिशन शर्मा, नरेश सैनी, मदन मोहन जोशी, प्रेमकुमार शर्मा, भौगेन्द्र, विजय शर्मा, सुरेन्द्र कुमार चौहान, चन्द्रपाल सिंह सैनी, मसलाउद्स खां आदि ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी। इस दौरान अधिवक्ता ढोल नगाड़ों की थाप पर थिरकते नजर आए। रेवेन्यू बार एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मपाल सिंह एडवोकेट ने भी मोदी की जीत पर संगठन पदाधिकारियों, सदस्यों को मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी। इस मौके पर कमल कुमार एडवोकेट, कुलदीप सिंह एडवोकेट, सुनील बिश्नोई, महावीर सैनी, मुकेश सैनी, रामकुमार, विपिन, राजीव सोती, चंद्रपाल सिंह समेत भारी संख्या में मोदी समर्थक अधिवक्ता मौजूद रहे।

-जीत का जश्न

हीमपुर दीपा : मतगणना शुरू होने के बाद क्षेत्र में लोग टीवी और मोबाइल में व्यस्त हो गए। इस दौरान सड़कों पर सन्नाटा रहा। जैसे- जैसे रुझान भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में दिखाई दिए। दीपक बंसल, सुबोध गुप्ता, डॉ0 बबलू गुर्जर, सौरव पंडित, विपिन गुप्ता, डा0 धर्मेंद्र सिंह, अमित बंसल, सुमित गुप्ता, विनय गुप्ता राजकुमार बंसल, कृष्ण पाल आर्य डॉ0 राजवीर सिंह, तेजपाल सिंह महाशय, सुभाष गुप्ता आदि पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा की जीत को ऐतिहासिक बताया है।

-मिठाई बांटी

जलीलपुर : लोकसभा परिणाम जानने के लिए गुरुवार को सुबह से ही लोग दुकानों एवं घरों में लोग टीवी पर चिपके रहे। कुछ राहगीर भी रूक-रूक कर परिचित दुकानों पर चल रहे टीवी देखने बैठ गए। आम जनमानस ने भाजपा की जीत को जात-पात की राजनीति से हट कर बताया। गजेन्दर, अजय शर्मा, योगेश सनी का कहना है कि इस बार जात पात की राजनीति नही चली, ब्लकि देशहित में लोगों ने भाजपा के पक्ष में सायलेंट वोट किया।

chat bot
आपका साथी