रम्मनवाला से पकड़ी असलहा बनाने की फैक्ट्री

बिजनौरजेएनएन। पुलिस ने रम्मनवाला में दो शातिर युवकों को हथियार बनाते हुए पकड़ा है। उनके पास से बंदूक तमंचे व पिस्टल बरामद की है। अधबने हथियार भी बरामद किए हैं। आरोपित ऑन डिमांड हथियार बनाकर बेचते थे। एक आरोपित फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Nov 2019 10:27 PM (IST) Updated:Wed, 06 Nov 2019 10:27 PM (IST)
रम्मनवाला से पकड़ी असलहा बनाने की फैक्ट्री
रम्मनवाला से पकड़ी असलहा बनाने की फैक्ट्री

रम्मनवाला से पकड़ी असलहा बनाने की फैक्ट्री

बिजनौर,जेएनएन। पुलिस ने रम्मनवाला में दो शातिर युवकों को हथियार बनाते हुए पकड़ा है। उनके पास से बंदूक, तमंचे व पिस्टल बरामद की है। अधबने हथियार भी बरामद किए हैं। आरोपित ऑन डिमांड हथियार बनाकर बेचते थे। एक आरोपित फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

नजीबाबाद पुलिस टीम ने मंगलवार देर रात क्षेत्र के गांव रम्मनवाला में असलहा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। पुलिस ने मौके से विशाल पुत्र नरेंद्र गौतम निवासी गांव मनोहरवाला और नरेश पुत्र पदम सिंह, निवासी ग्राम अलावलपुर नैनू को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने मौके से एक देशी बंदूक, चार अधबनी देशी बंदूकें, एक देशी पिस्टल, तीन तमंचे, दस अधबने तमंचे समेत अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक, एक आरोपित फारूख मौके से भाग निकला। उसकी तलाश की जा रही है।

सीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि फारूख के खिलाफ अफजलगढ़ थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं। वहीं विशाल के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज है। फैक्ट्री और वहां से बरामद असलहे को सील कर दिया गया। आरोपित बंदूक व तमंचा बनाने के बाद उन्हें ऑन डिमांड सप्लाई करते थे। तमंचा पांच हजार से दस हजार रुपये तक बेचते थे, जबकि बंदूक बीस हजार रुपये तक बेची जाती थी। आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। इससे पहले भी क्षेत्र के महावतपुर व गढमलपुर में अवैध फैक्ट्री पकड़ी जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी