गैर जनपद में मतदान अधिकारी द्वितीय बनाए गए शिक्षामित्र

बीएलओ ड्यूटी दे रहे शिक्षामित्रों को गैर जनपद में मतदान ड्यूटी में लगाए जाने पर शिक्षामित्रों ने रोष जताया। बीएलओ शिक्षामित्रों ने निर्वाचन अधिकारी से उनसे कोई एक ड्यूटी लेने की अपील की।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 10:32 PM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 10:32 PM (IST)
गैर जनपद में मतदान अधिकारी द्वितीय बनाए गए शिक्षामित्र
गैर जनपद में मतदान अधिकारी द्वितीय बनाए गए शिक्षामित्र

नजीबाबाद(बिजनौर) : बीएलओ ड्यूटी दे रहे शिक्षामित्रों को गैर जनपद में मतदान ड्यूटी में लगाए जाने पर शिक्षामित्रों ने रोष जताया। बीएलओ शिक्षामित्रों ने निर्वाचन अधिकारी से उनसे कोई एक ड्यूटी लेने की अपील की।

विकास खंड क्षेत्र के शिक्षामित्र सोमवार को एकत्र होकर तहसील पहुंचे। शिक्षामित्रों संजय सिंह, रामअवतार सिंह, सतीश कुमार ने बताया कि विकास खंड के 150 से अधिक शिक्षामित्रों की ड्यूटी बीएलओ में लगाई गई है। इन बीएलओ से मतदाता पर्ची, पहचान पत्र आदि निर्वाचन संबंधी विभिन्न कार्य लिए जा रहे हैं। ऐसे में अब अचानक अधिकांश बीएलओ की ड्यूटी गैर जनपद में प्रथम चरण में होने वाले मतदान में लगाई गई है। बीएलओ की ड्यूटी लोकसभा क्षेत्र-2 के अंतर्गत जनपद शामली में मतदान अधिकारी द्वितीय पद पर लगाई गई है।

शिक्षामित्रों का कहना है कि निर्वाचन में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों से नियमानुसार कोई एक ड्यूटी ली जा सकती है। एक साथ दो ड्यूटी करने से जहां शारीरिक-मानसिक थकान और तनाव की स्थिति बनेगी, वहीं गलतियां होने की आशंका बढ़ जाएगी। शिक्षामित्रों का तर्क था कि शिक्षामित्र बीएलओ के साथ शिक्षक एवं अन्य विभागों के बीएलओ को गैर जनपद में चुनाव ड्यूटी में नहीं लगाया गया है। चुनाव आयोग को गैर जनपद में ड्यूटी लगानी ही है, तो ऐसे शिक्षामित्रों को लिया जाए, जो बीएलओ ड्यूटी नहीं कर रहे हैं। मोहम्मद फहीम, उमेश सिंह, साजिद, उदयवीर, यशपाल, नरेंद्र, धर्मवीर, दीपा रानी, ललिता देवी, गीता रानी व सावित्री रानी सहित कई शिक्षामित्रों ने नाराजगी जताई।

chat bot
आपका साथी