तराई पश्चिमी वन प्रभाग में बिज्जू व चीतल की मौत

By Edited By: Publish:Sun, 11 Mar 2012 10:10 PM (IST) Updated:Sun, 11 Mar 2012 10:10 PM (IST)
तराई पश्चिमी वन प्रभाग में बिज्जू व चीतल की मौत

कालागढ़(बिजनौर) : कार्बेट नेशनल पार्क से सटे तराई पश्चिमी वन प्रभाग में अलग अलग सड़क हादसों में एक बिज्जू व एक चीतल की मौत हो गई। वन विभाग ने अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया है। अधिकारियों ने चीतल के शव को दफना दिया, जबकि बिज्जू को पोस्टमार्टम के बाद सोमवार (आज) दफनाया जायेगा। कार्बेट नेशनल पार्क से सटे तराई पश्चिमी वन प्रभाग के बेलपड़ाव वन रेंज में एक चीतल की मौत किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हो गई थी। दूसरी ओर आमपौखरा वन रेंज में भी अज्ञात वाहन की चपेट में आकर प्रथम सूची की एक मादा बिज्जू मौत का शिकार हो गई। वन प्रभाग के डीएफओ निशांत वर्मा ने बताया कि चीतल को दफना दिया गया, बिज्जू प्रथम सूची का वन्यजीव है, इसलिए उसके शव का पोस्टमार्टम करने के बाद ही दफनाया जायेगा। बिज्जू के शव को रामनगर लाया गया है। सोमवार को उसका पोस्टमार्टम किया जायेगा।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी