17 नये कोरोना संक्रमित मिले, 152 सक्रिय

कोरोना संक्रमित रोगियों मिलने का क्रम जारी है। रविवार को जिले में 17 नये कोरोना संक्रमित मिले है। अब जिले में सक्रिय रोगियों की संख्या 152 हो गई है। जिले में अबतक 3627 रोगी मिले चुके है। इनमें से 3417 रोगी ठीक होकर घर लौट चुके है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Nov 2020 07:50 PM (IST) Updated:Sun, 08 Nov 2020 07:50 PM (IST)
17 नये कोरोना संक्रमित मिले, 152 सक्रिय
17 नये कोरोना संक्रमित मिले, 152 सक्रिय

बिजौर, जेएनएन। कोरोना संक्रमित रोगियों मिलने का क्रम जारी है। रविवार को जिले में 17 नये कोरोना संक्रमित मिले है। अब जिले में सक्रिय रोगियों की संख्या 152 हो गई है। जिले में अबतक 3627 रोगी मिले चुके है। इनमें से 3417 रोगी ठीक होकर घर लौट चुके है।

कोरोना का कहर जारी है। पिछले कई माह से लगातार मरीज मिल रहे है। रविवार को जिले में 17 नये रोगी मिलने के साथ ही अब तक मिले रोगियों की संख्या बढ़कर 3627 हो गई है। रविवार को छह रोगी ठीक हुए है। अब ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3417 गई है। जबकि 58 लोगों की मौत हो चुकी है। अब जिले में मात्र 152 सक्रिय रोगी ही शेष है। जिले में अब तक कुल 195007 लोगों के सैम्पल जांच को लैब भेजे जा चुके है। इनमें से अब तक 191713 लोगों की रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय को प्राप्त हो चुकी है। रिपोर्ट के अनुसार जांच में 188107 लोग निगेटिव पाये गये। जबकि 3294 लोगों को ही जांच रिपोर्ट का इंतजार है। सीएमओ डा. विजय कुमार यादव का कहना है कि त्योहारी सीजन में बाजारों में भीड़ बढ़ रही है। बड़ी संख्या में लोग शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन कर रहे है, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो लापरवाही बरत रहे है। कोरोना को हराना किए एक व्यक्ति की नहीं सामूहिक जिम्मेदारी है। घर से निकलते समय मास्क अवश्य ही पहने, भीड़ का हिस्सा न बने। लोगों से दो गज की शारीरिक दूरी बना कर रखे। बार बार हाथों को साबुन अथवा सैनिटाइजर से साफ करें। बुखार, खांसी, गले में खराश होने पर छिपाये नहीं, चिकित्सक की सलाह लें। आवश्यकता पड़ने पर कोरोना की जांच अवश्य कराएं।

chat bot
आपका साथी