राशन डीलर के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

अफजलगढ़ : अपात्रों को राशन देने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने गांव में प्रदर्शन किया। शिकायत डीएम स

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2017 10:19 PM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2017 10:19 PM (IST)
राशन डीलर के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन
राशन डीलर के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

अफजलगढ़ : अपात्रों को राशन देने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने गांव में प्रदर्शन किया। शिकायत डीएम स्तर पर करते हुए आरोपी डीलर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। कार्रवाई नहीं किए जाने पर ग्रामीणों ने शिकायत आला अधिकारियों से करते हुए आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी।

क्षेत्र के ग्राम टांडा बैरागी के ग्रामीणों ने गांव में तैनात राशन डीलर पर अपात्रों को राशन वितरण करने का आरोप लगाया। मंगलवार को गांव में जमा हुए ग्रामीणों ने इसको लेकर प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि डीलर समय पर पात्र कार्ड धारकों को राशन का वितरण नहीं करता है। उन्होंने कहा कि विरोध जताने पर आरोपी डीलर मारपीट पर उतारू हो जाता है। पूर्व में कई बार विभागीय अफसरों से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने व डीलर के व्यवहार में सुधार नहीं आने की बात उन्होंने कही। ग्रामीणों ने इस बाबत डीएम स्तर पर शिकायत करते हुए जांच कराने व आरोपी डीलर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए राशन वितरण सुचारू कराए जाने की मांग की। इस दौरान पुष्पा देवी, कैलाशो देवी, मालती देवी, बबीता देवी, लीलावती, शमीम अहमद, नफीस अहमद, रघुनाथ ¨सह, कल्हन ¨सह, राजीव कौशल, हरपाल ¨सह, चन्द्रपाल ¨सह, सचिन, सुरेश आदि ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं राशन डीलर नरेश कुमार ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए समय पर सुचारू रूप से राशन वितरण करने की बात कही।

chat bot
आपका साथी