टूटे मार्ग पर सफर करने को मजबूर हैं ग्रामीण

संवाद सूत्र, अफजलगढ़ : कादराबाद-अगवानपुर मार्ग लंबे समय से क्षतिग्रस्त होने के चलते वाहन चालकों व रा

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 10:43 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 10:43 PM (IST)
टूटे मार्ग पर सफर करने को मजबूर हैं ग्रामीण
टूटे मार्ग पर सफर करने को मजबूर हैं ग्रामीण

संवाद सूत्र, अफजलगढ़ : कादराबाद-अगवानपुर मार्ग लंबे समय से क्षतिग्रस्त होने के चलते वाहन चालकों व राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार शिकायत के बाद भी विभागीय स्तर पर इस ओर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

कादराबाद से अगवानपुर तक जाने वाला करीब 13 किलोमीटर लंबा मार्ग पांच साल से क्षतिग्रस्त पड़ा है। इस मार्ग से कई गांवों के लोगों का आना-जाना है। मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गन्ने का सीजन होने के कारण किसानों की परेशानी खासी बढ़ गई है। गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली, बैलगाड़ी से गन्ना ढोना टेढ़ी खीर हो गया है। हरीश कुमार, बृजमोहन ¨सह, रामकरन ¨सह, भरपूर ¨सह, श्यामलाल, गुर¨वदर ¨सह, बलकार ¨सह, सतेन्द्र फौजी, दीवान ¨सह, अमर ¨सह आदि ने बताया कि वह कई बार विभागीय अफसरों व जनप्रतिनिधियों के सामने समस्या को उठा चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही सड़क को दुरुस्त कराते हुए समस्या समाधान नहीं कराया गया तब वह आंदोलन करेंगे। विभागीय जेई ई एंथोनी ने बताया कि इस मार्ग के दुरुस्तीकरण का काम शुरू करा दिया गया है। उन्होंने जल्द ही कार्य पूरा कर लिए जाने की बात कही।

chat bot
आपका साथी