भाई ने कराया था राहुल का कत्ल

जागरण संवाददाता, बिजनौर : राहुल की हत्या उसके भाई ने जमीन के लालच में कराई थी। गला दबाकर हत्या की गई

By Edited By: Publish:Fri, 28 Oct 2016 06:28 PM (IST) Updated:Fri, 28 Oct 2016 06:28 PM (IST)
भाई ने कराया था राहुल का कत्ल

जागरण संवाददाता, बिजनौर : राहुल की हत्या उसके भाई ने जमीन के लालच में कराई थी। गला दबाकर हत्या की गई थी और प्रकरण को आत्महत्या दर्शाने के लिए उसके दोनों हाथों की नसें काट दी गई थीं। पुलिस ने उसकेके भाई समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

22 अक्टूबर को स्योहारा थाना क्षेत्र के मकसूदपुर के पास एक बाग में युवक का शव मिला था। उसके हाथ की दोनों नस कटी हुई थी। शव की पहचान शिवालाकलां थाना क्षेत्र के गांव जुझौला निवासी मीनू गुप्ता ने अपने पति राहुल उर्फ नंदू पुत्र विजय चौहान के रूप में की थी। शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अजय कुमार साहनी ने बताया कि राहुल की हत्या उसके भाई अलकेश उर्फ छोटू ने कराई थी। दरअसल राहुल अपराधी प्रवृत्ति का युवक था और उस पर हत्या, लूट समेत 20 मुकदमे दर्ज थे। जिसके चलते विजय चौहान ने तीस बीघा जमीन अपने बड़े बेटे अलकेश के नाम कर दी थी। राहुल अपने हिस्से की जमीन मांग रहा था। जमीन वापस नहीं करने पर अलकेश के बेटे की हत्या की धमकी दे रहा था। जिस पर अलकेश ने राहुल के दोस्त सीतू उर्फ सुधीर को मिला लिया। तीन लाख में हत्या करने का सौदा तय कर लिया। एक लाख दस हजार रुपये दे दिए। जिसके बाद सीतू ने अपने साथी ¨रकू उर्फ मनजीत, विरेंद्र कुमार, जॉनी उर्फ अंकित चौहान को साथ मिला लिया। 20 अक्टूबर को सीतू ने राहुल को स्कार्पियो गाड़ी में बैठा लिया। ¨रकू, विरेंद्र व जॉनी भी बैठ गए। सभी ने धामपुर में शराब पी। धामपुर-सहसपुर मार्ग पर गांव मकसूदपुर के पास रेलवे क्रॉ¨सग के पास बाग वाली चकरोड पर गाड़ी ले गए। बाग में शाल से गला दबा दिया। हत्या को आत्महत्या दर्शाने के लिए उसके दोनों हाथ की नसें काट दीं।

एसओ सतीश कुमार ने बताया हत्या के बाद चारों ने अलकेश को सबूत के तौर पर ड्राइवर लाइसेंस लाकर दिया। जिसे अलकेश ने उसे घेर में जला दिया। पुलिस ने अलकेश, सीतू, ¨रकू व विरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। जॉनी अभी फरार चल रहा है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त ब्लेड, शॉल व स्कार्पियो गाड़ी बरामद कर ली है।

chat bot
आपका साथी