बिजनौर में मिले 146 कोरोना संक्रमित

बिजनौर जागरण टीम। शनिवार को जिले में 146 नए कोरोना संक्रमित मिले है। जिले में अब तक 126 रोगियों की मौत हो चुकी है। जबकि 761 सक्रिय केस है। शनिवार को 2968 लोगों की जांच रिपोर्ट में 146 कोरोना संक्रमित पाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Jan 2022 11:04 PM (IST) Updated:Sat, 15 Jan 2022 11:04 PM (IST)
बिजनौर में मिले 146 कोरोना संक्रमित
बिजनौर में मिले 146 कोरोना संक्रमित

बिजनौर, जागरण टीम। शनिवार को जिले में 146 नए कोरोना संक्रमित मिले है। जिले में अब तक 126 रोगियों की मौत हो चुकी है। जबकि 761 सक्रिय केस है। शनिवार को 2968 लोगों की जांच रिपोर्ट में 146 कोरोना संक्रमित पाए गए। जिले में अब तक जांच को 992526 सैंपल लिए जा चुके है। इनमें से 9990201 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जांच रिपोर्ट के अनुसार अब तक जिले में 974633 निगेटिव एवं 15568 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके है। 14681 लोग स्वस्थ हो चुके है, जबकि 126 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 761 सक्रिय रोगी शेष है।

पुलिस चौकी पर दो सिपाही संक्रमित

चंदक पुलिस चौकी पर तैनात दो सिपाही कोरोना संक्रमित मिले हैं। दोनों सिपाहियों को जहां क्वारंटाइन किया गया है, वहीं अन्य पुलिसकर्मियों की जांच कराई जा रही है। 6,1637 लोगों को लगाया कोरोनारोधी टीका

जिले में शनिवार को 3302 किशोरों को कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगाई गई। जबकि 836 लोगों को बूस्टर डोज लगाई गई। शनिवार को लोगों को कुल 61637 डोज लगाई गई। जिले में अब तक 2449536 लोगों को पहली तथा 1489397 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।

शनिवार को जिले में 159 हेल्थ केयर वर्कर, 355 फ्रंट लाइन वर्कर एवं 60 वर्ष से अधिक लोगों को 322 डोज समेत 836 डोज लगाई गई। 15 से 18 आयु वर्ग के 3302,18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के 42277, 45 से60 वर्ष आयु वर्ग के 9752, 60 वर्ष से अधिक आयु के 5755 लोगों को कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगाई गई। अब तक जिले में 2449536 (92.8 फीसद) लोगों को पहली डोज एवं 1489397 (56.4 फीसद) लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। अब तक जिले में लोगों को 3938933 डोज लगाई जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी