सपाइयों ने शहर में निकाली साइकिल रैली

बिजनौर :सपा हाईकमान के निर्देश पर सपाईयों ने कई जगह साइकिल रैली को निकाला। इस दौरान विधायक रुचिवीरा

By Edited By: Publish:Sun, 01 May 2016 10:46 PM (IST) Updated:Sun, 01 May 2016 10:46 PM (IST)
सपाइयों ने शहर में निकाली साइकिल रैली

बिजनौर :सपा हाईकमान के निर्देश पर सपाईयों ने कई जगह साइकिल रैली को निकाला। इस दौरान विधायक रुचिवीरा ने साइकिल रैली निकालते हुए सरकार की जन कल्याणीकारी योजनाओं के बारे में बताया। वहीं नगीना विधायक ने भी गांवों में साइकिल रैली से भ्रमण किया।

प्रदेश सरकार की निर्देश पर जिलेभर में 1 से 10 मई तक साइकिल रैली का निकाली जाएगी। रविवार को सदर विधायक रुचिवीरा के नेतृत्व रैली का शुभारंभ किया गया। विधायक के गेस्ट हाउस हाउस से रैली विधायक के कैम्प कार्यालय से होते हुए नुमाइश ग्राउंड शक्ति टाकीज विदुर कुटी, रामलीला चौराहा, सदर बाजार, कलेक्ट्रेट होते हुए गेस्ट हाउस पर समाप्त हुई। इस दौरान विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष उदयनवीरा ने सपा की योजनाओं का बखान किया। दस दौरान हल्दौर ब्लॉक प्रमुख, सपा नेता खुशनूद खां, प्रमोद प्रधान समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

-----------

मनोज पारस ने किया गांवों का भ्रमण

कोतवाली देहात: नगीना विधानसभा के सपा विधायक मनोज पारस के नेतृत्व में साइकिल रैली निकाली। गांव बनवारीपुर, मौजमपुर हरवंश, महेश्वरीजट, कृत्तोनगली, मलकपुर देहरी, सुनपता, चन्दुपुरा, अलीपुरमान उर्फ खेडा, गारबपुर गांव का भ्रमण करते हुए प्रदेश सरकार के चार सालों में किये गए विकास कार्य और सरकार की नीतियों के बारे में जानकारी दी। वहीं सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में गांवों विस्तृत जानकारी दी। साइकिल रैली सुधीर राठी, असलम कुरैशी, इमरान कुरैशी, कमर जैदी, जिशान जैदी, खुर्शीद, इकवाल कुरैशी, याकूब, मोहम्मद राशिद समेत सैकडों समर्थक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी