जिले में मिले 133 कोरोना संक्रमित

जिले में मंगलवार को 133 कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1654

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jan 2022 08:12 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jan 2022 08:12 PM (IST)
जिले में मिले 133 कोरोना संक्रमित
जिले में मिले 133 कोरोना संक्रमित

बिजनौर, टीम जागरण। जिले में मंगलवार को 133 कोरोना संक्रमित मिले हैं। अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16548 हो गई है। वर्तमान में मात्र 1308 सक्रिय रोगी शेष हैं।

मंगलवार को जिले में 1304 लोगों की जांच रिपोर्ट सीएमओ कार्यालय को प्राप्त हुई। जांच रिपोर्ट के अनुसार 1171 निगेटिव एवं 133 संक्रमित पाए गए। जिले में अब तक कुल 1006542 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। इनमें से 1005334 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जांच रिपोर्ट के अनुसार 988101 लोग निगेटिव, 17233 पॉजिटिव पाए गए हैं। 15745 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 126 लोगों की कोरोना की चपेट में आकर मौत हो चुकी है। अब केवल 1362 सक्रिय रोगी हैं। वर्तमान में मात्र 1208 लोगों को जांच रिपोर्ट का इंतजार है। ब्लाक के सर्वे के लिए बनाई गई 81 टीमें

नहटौर : ब्लाक की 96 ग्राम पंचायतों एवं नगर पालिका में स्वास्थ्य विभाग ने सर्वे के लिए 81 टीमों का गठन किया गया है, जिसमें कुल 160 कर्मचारियों को लगाया गया है। यह टीमें शून्य से दो वर्ष के तक के बच्चों के टीकाकरण और कोरोना वैक्सीन के संबंध में सर्वे करेंगी।

नहटौर सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. आशीष आर्य ने बताया कि ब्लाक क्षेत्र की सभी 96 ग्राम पंचायतों एवं नगर पालिका के 25 वार्डों में सर्वे का कार्य शुरू किया गया है। यह सर्वे 24 से 29 जनवरी तक चलेगा। उन्होंने बताया कि कुल 81 टीमों में 160 स्वास्थ्यकर्मियों को लगाया गया है। यह कर्मचारी ब्लाक व पालिका क्षेत्र में ऐसे बच्चों का सर्वे करेंगे, जो शून्य से दो वर्ष तक के हैं और उनका टीकाकरण पूरा नहीं हुआ है। उनके माता-पिता को जागरूक करके बच्चों को टीकाकरण पूरा कराया जाएगा। इसके अलावा कोरोना वैक्सीनेशन के संबंध में सर्वे होगा, जिसमें दूसरी डोज नहीं लगवाने वालों को चिन्हित किया जाएगा। प्रभारी चिकित्सक ने बताया कि सर्वे के लिए 16 सुपरवाइजर, 130 आशा, 32 आंगनबाड़ी को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

chat bot
आपका साथी