तगड़ी सुरक्षा बीच दूसरे चरण का मतदान आज

धामपुर(बिजनौर): ग्राम पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार सुबह सात बजे से शुरू होगा, जो शाम स

By Edited By: Publish:Mon, 30 Nov 2015 11:15 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2015 11:15 PM (IST)
तगड़ी सुरक्षा बीच दूसरे चरण का मतदान आज

धामपुर(बिजनौर): ग्राम पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार सुबह सात बजे से शुरू होगा, जो शाम साढ़े चार बजे तक चलेगा। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 120 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी केन्द्रों के लिए सोमवार को पो¨लग पार्टियां केएम इंटर कालेज से चुनाव सामग्री लेकर रवाना हो गई।

केएम इंटर कालेज से सभी ड्यूटीरत कर्मचारियों को चुनाव संबंधी कागजात देकर पो¨लग पार्टियों को रवाना कर दिया गया है। अल्हैपुर ब्लाक क्षेत्र में 120 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। सभी मतदान केन्द्रों पर इतनी ही पार्टियां रवाना की गई हैं। एडीओ पंचायत सुशील कुमार ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। उधर, पो¨लग पार्टी रवाना होने से पूर्व डीएम विनोद पंवार व एसपी सुभाष ¨सह बघेल, सीडीओ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने सभी ड्यूटीरत व अधीनस्थों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम सत्येन्द्र कुमार ¨सह, तहसीलदार डा. जगन्नाथ ¨सह आदि भी मौजूद रहे।

19089 मतदाता करेंगे मत का प्रयोग

धामपुर : अल्हैपुर ब्लाक में 97 ग्राम प्रधान के लिए 19089 मतदाता मत का प्रयोग करेंगे। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में 120 मतदान केन्द्र, 270 मतदेयस्थल बनाए गए हैं। इसके अलावा ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए भी मतदान किया जाएगा।

कासमपुगढ़ी ब्लाक की 78 ग्राम पंचायतों में होगा चुनाव

अफजलगढ़ : कासमपुगढ़ी ब्लाक क्षेत्र में 78 ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान व पंचायत सदस्य पद का चुनाव आज होगा। पो¨लग पार्टियों को एचसीएम इंटर कॉलेज कासमपुरगढ़ी से रवाना किया गया। मतदान को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरी तैयारी की है। आला पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने मौका मुआयना भी किया।

स्योहारा : बुढ़नपुर ब्लाक क्षेत्र में 85 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान होगा। पो¨लग पार्टियां एमक्यू इंटर कॉलेज से रवाना की गई। जिम्मेदार पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने मौका मुआयना किया।

chat bot
आपका साथी