विकास को पालिका लेगी तीन करोड़ ऋण

धामपुर (बिजनौर): पालिका बोर्ड की बैठक में शहर के विकास से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श कि या

By Edited By: Publish:Thu, 29 Jan 2015 06:15 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jan 2015 06:15 PM (IST)
विकास को पालिका लेगी तीन करोड़ ऋण

धामपुर (बिजनौर): पालिका बोर्ड की बैठक में शहर के विकास से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विचार विमर्श कि या गया। नगर के सर्वागीण विकास के लिए नया सवेरा योजना के तहत शासन से तीन करोड़ 20 लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण लिए जाने पर सहमति बनी। पालिकाकर्मियों को गृह व जलकर से मुक्त किए जाने का प्रस्ताव खारिज हो गया।

गुरुवार सुबह पालिका परिसर सभागार में बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। नगर क्षेत्र में विकास कार्यो के विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई। शहर के बहुमुखी विकास के लिए शासन से नया सवेरा योजना के तहत तीन करोड़ 20 लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण लेने पर सहमति बनी। मुख्य डाकघर के नजदीक पांच दुकानों की छत के आवंटन का प्रस्ताव पारित किया गया। सभासद व पालिकाध्यक्ष के आवासों के बाहर नाम पट्टिका लगवाए जाने का प्रस्ताव भी पारित हुआ। पालिकाकर्मियों को गृह व जलकर से मुक्त किए जाने का प्रस्ताव सभासदों के विरोध के चलते खारिज हो गया। नगर में कई स्थानों पर सड़क निर्माण व पाइप लाइन बिछाने का निर्णय भी लिया गया। इस दौरान पालिकाध्यक्ष महमूद हसन कस्सार, वरिष्ठ लिपिक अनिल अग्रवाल, सुनील जोशी, राजीव छाबड़ा, संतोष राजपूत, लाल बहादुर वर्मा, लाजपत राय अग्रवाल आदि सभासद मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी