बंजर जमीन पर काट दिए गरीबों के चक

बिजनौर : ग्राम शेखुपुरा आलम के मौजा मोहम्मद अलीपुर वीरभान के किसानों ने चकबंदी अधिकारियों पर गरीबों

By Edited By: Publish:Wed, 28 Jan 2015 10:20 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jan 2015 10:20 PM (IST)
बंजर जमीन पर काट दिए गरीबों के चक

बिजनौर : ग्राम शेखुपुरा आलम के मौजा मोहम्मद अलीपुर वीरभान के किसानों ने चकबंदी अधिकारियों पर गरीबों के चक बंजर जमीन में काटने का आरोप लगाया है।

बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम एडीएम प्रशासन को दिए शिकायती पत्र में ग्रामीणों ने कहा कि चकबंदी के दौरान दबंग किसानों ने अच्छी जमीन पर अपने उड़ान चक बनवा लिए। इन किसानों ने तीन बार चकबंदी प्रक्रिया में संशोधन कराया। आरोप है कि गरीब किसानों को बंजर जमीन दे दी गई और कुछ किसान तो जमीन से ही वंचित रह गए। बार-बार शिकायती पत्र देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। विकलांग किसान रामगोपाल का कहना है कि यदि उसे न्याय नहीं मिला ते वह 45 घंटे तक अन्न-जल त्यागकर अनशन करेगा। किसानों ने पैमाइश कराने की मांग की है। प्रार्थना पत्र देने वालों में रामगोपाल, फूलवती, सुमन, क्रांति, चंद्रो, कलवा, झब्बा, हरप्रसाद, छतर सिंह, प्रवीन, शेर सिंह, होरी, किशोरी, गोविंद, साधूराम, सोमप्रकाश, सोम्मी, कोमल, कुद्दू, मुन्नू, सुखवीर आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी