लोगों को दी गई आग से बचाव की जानकारी

By Edited By: Publish:Tue, 15 Apr 2014 11:26 PM (IST) Updated:Tue, 15 Apr 2014 11:26 PM (IST)
लोगों को दी गई आग से बचाव की जानकारी

नजीबाबाद (बिजनौर)। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अग्निशमन सप्ताह के दूसरे दिन रोडवेज और रेलवे स्टेशन के आसपास लोगों को आग से बचाव की जानकारी दी।

प्रभारी अग्निशमन अधिकारी प्रदीप यादव के नेतृत्व में अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मंगलवार को सुबह करीब 11 बजे रोडवेज बस स्टैंड पहुंच। यहां इन कर्मचारियों ने लोगों को आग लगने के कारणों और आग से बचाव की प्रचार सामग्री के माध्यम से जानकारी दी। इन कर्मचारियों ने लोगों को लेटकर बीड़ी-सिगरेट न पीने, माचिस बच्चों की पहुंच से दूर रखने, कार्य समाप्त होने के बाद गैस सिलेंडर पर लगा रेगुलेटर बंद करने की हिदायत दी। इसके बाद उन्होंने रेलवे स्टेशन के निकट खड़े यात्रियों को भी अग्निशमन के तरीकों की जानकारी दी। इस मौके पर मुकेश कुमार, धर्मपाल सिंह, सत्यपाल सिंह, योगेश कुमार, जाहिद खां, मोहम्मद रईस, राजकुमार, असलम व बिजेंद्र कुमार भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी