जिले में 112 और संक्रमित मिले, 503 लोग हुए स्वस्थ

जिले में कोरोना संक्रमण का कहर कम होने लगा है। मंगलवार को जिले में 112 संक्रमित मिले है। जबकि 503 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक जिले में 93 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 1791 रोगी शेष हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 11:12 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 11:12 PM (IST)
जिले में 112 और संक्रमित मिले, 503 लोग हुए स्वस्थ
जिले में 112 और संक्रमित मिले, 503 लोग हुए स्वस्थ

जेएनएन, बिजनौर। जिले में कोरोना संक्रमण का कहर कम होने लगा है। मंगलवार को जिले में 112 संक्रमित मिले है। जबकि 503 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक जिले में 93 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में 1791 रोगी शेष हैं।

जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, लेकिन कोरोना की रफ्तार अवश्य ही कम हो गई है। मंगलवार के सीएमओ आफिस को 1791 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। जांच रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को 112 लोग संक्रमित पाए गए। अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 14003 हो गई है। मंगलवार को 503 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब कुल स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 12169 हो गई है। अब तक जिले में 93 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले भर से अब तक 487214 लोगों के सैंपल जांच को भेजे जा चुके हैं। अब तक 484798 लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जांच रिपोर्ट के अनुसार 470823 लोग निगेटिव पाए गए हैं, जबकि 2416 लोगों को जांच रिपोर्ट का इंतजार है। जिले में मई माह में अब तक 3814 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 14 लोगों की मौत भी हो चुकी है। जिला अस्पताल में कार्यरत डा. प्रेम प्रकाश का कहना है कि कोरोना संक्रमण संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलता है। कोरोना के प्रभाव से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करें। कम से कम दो मीटर की शारीरिक दूरी रखें। साथ ही नियमित अंतराल पर साबुन अथवा सैनिटाइजर से हाथ साफ करते रहे। साथ ही सतर्कता बरतें।

chat bot
आपका साथी