जिले में मिले 11 कोरोना संक्रमित, सक्रिय 153

कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। अलबत्ता संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। गुरुवार को 11 नए संक्रमित मिले हैं जबकि इतने ही ठीक होकर घर भी लौटे हैं। अब जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या मात्र 153 रह गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 07:34 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 07:34 PM (IST)
जिले में मिले 11 कोरोना संक्रमित, सक्रिय 153
जिले में मिले 11 कोरोना संक्रमित, सक्रिय 153

बिजनौर,जेएनएन। कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। अलबत्ता संक्रमितों की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। गुरुवार को 11 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि इतने ही ठीक होकर घर भी लौटे हैं। अब जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या मात्र 153 रह गई है।

सितंबर माह के अंतिम सप्ताह के बाद अक्टूबर माह के पहले तीन सप्ताह में भी कोरोना संक्रमित की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है। गुरुवार तक जिले भर में 3421 संक्रमित पाए गए। इनमें से 55 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3212 रोगी ठीक होकर घर लौट चुके हैं। अब जिले में मात्र 153 सक्रिय रोगी ही शेष है। जिलेभर में अब तक 1,65,791 लोगों के सैम्पल जांच को भेजे जा चुके हैं। सीएमओ कार्यालय को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार अब तक 1,63,397 लोगों की जांच रिपोर्ट हो चुकी है। इनमें से 1,59,996 निगेटिव पाए गए। अब मात्र 2394 लोगों की जांच रिपोर्ट आना शेष है। सीएमओ डा. विजय कुमार यादव का कहना है कि मरीजों की संख्या कम होने से लोग लापरवाह होने लगे हैं, जो लोग लापरवाह हो रहे हैं। वह अपने और अपने परिजनों के लिए मुश्किल पैदा कर सकते हैं। लोगों को चाहिए कि मंदिर, रामलीला एवं बाजार आदि जाते समय मास्क का प्रयोग अवश्य ही करें। अपने पास एक छोटी शीशी में सैनिटाइजर रखें ताकि समय समय पर हाथ साफ कर सकें। इसके अलावा भीड़ का हिस्सा न बनें। लोगों से बात करते समय कम से कम दो गज की दूरी रखें। बार-बार मास्क को हाथ न लगाएं। ऐसा करने से संक्रमित हो सकते हैं।

--------------

-अनिल खन्ना-

chat bot
आपका साथी