आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की उठी आवाज

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) प्रतापगढ़ जिले के पवांसी निवासी अग्रहरि समाज की किशोरी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 05:42 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:42 PM (IST)
आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की उठी आवाज
आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की उठी आवाज

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : प्रतापगढ़ जिले के पवांसी निवासी अग्रहरि समाज की किशोरी के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे युवा अग्रहरि समाज के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने सहित आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की आवाज उठाई।

जिलाध्यक्ष संतोष अग्रहरि ने कहा कि किशोरी के घर के सामने रहने वाले मनबढ़ दबंगों द्वारा धमकी देकर दुष्कर्म किया जाता रहा। अंतत: उसे कुंए में फेंककर हत्या तक कर दी गई। घटना के पीड़ित परिवार सहमा हुआ है तो दबंगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। प्रशासन भी मामले को दबाने में लगा है। पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये मुआवजा व एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने, घटना की सीबीआई जांच, आरोपितों को कड़ी सजा देने की मांग की। मांगों संबंधी पत्रक संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर जिलाधिकारी को सौंपा गया। प्रदर्शन में विवेक अग्रहरि, विमलचंद, अनिल, अंबिका प्रसाद, शिवकुमार, नितिन, नरेश व अन्य थे।

chat bot
आपका साथी