बनारस से ज्यादा स्वच्छ भदोही के गांव, देश में 96वीं रैंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से कालीन नगरी भदोही स्वच्छ है। स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण-2019 में भदोही का देश में 96 और प्रदेश 14 वां रैंक रहा है जबकि बनारस को 224 रैंक मिला है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Nov 2019 07:28 AM (IST) Updated:Sun, 24 Nov 2019 07:28 AM (IST)
बनारस से ज्यादा स्वच्छ भदोही के गांव, देश में 96वीं रैंक
बनारस से ज्यादा स्वच्छ भदोही के गांव, देश में 96वीं रैंक

महेंद्र दुबे, ज्ञानपुर, भदोही

------------------

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से ज्यादा स्वच्छ भदोही के गांव हैं। यह खुलासा स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण-2019 की जारी रैंकिग से हुआ। भदोही को देश में 96वीं जबकि उत्तर प्रदेश में 14वीं रैंक मिली है। बनारस को देशभर के जिलों में 224 रैंक प्राप्त हुई है। विध्याचल मंडल में भदोही दूसरे स्थान पर है, जबकि सोनभद्र कुछ अंक से आगे है। बता दें कि पीएम मोदी ने दो अक्टूबर 2014 को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण की शुरूआत की थी। ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा स्वच्छता की हकीकत परखने के लिए स्वच्छता सर्वेक्षण किया गया है। उसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीसरी एजेंसी से क्रास चेकिग भी कराई जा चुकी है। रिपोर्ट अब जारी हो चुकी है। यह सर्वेक्षण तीन मुद्दों पर हुआ। सिटीजन से फीड बैक, वर्तमान में मिली सुविधाओं का निर्माण और उसका उपयोग कैसे किया जाता है? स्वच्छता को लेकर दिनचर्या में आए बदलाव को रैंकिग तय करने में शामिल किया गया है। जिले में अलग-अलग चार लाख लोगों से स्वच्छता का फीडबैक लिया गया था। स्वच्छता मिशन के जिला समन्वयक सरोज पांडेय ने बताया कि जनपद के लोगों का उल्लेखनीय सहयोग रहा। देश के 683 जिलों के ग्रामीण अंचल में हुए सर्वेक्षण के उपरांत यह कामयाबी जिले को मिली है। देश भर की जारी रैंकिग में पूर्वाचल के जिले

जनपद रैंक

सोनभद्र 73

भदोही 96

मऊ 132

चंदौली 160

मीरजापुर 173

जौनपुर 223

वाराणसी 224

chat bot
आपका साथी