बीडीओ की जांच के खिलाफ कलेक्ट्रेट धमके खानापुर के ग्रामीण

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) डीघ ब्लाक क्षेत्र के खानापुर गांव निवासी प्रधानमंत्री आवास

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 05:03 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 05:03 PM (IST)
बीडीओ की जांच के खिलाफ कलेक्ट्रेट धमके खानापुर के ग्रामीण
बीडीओ की जांच के खिलाफ कलेक्ट्रेट धमके खानापुर के ग्रामीण

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : डीघ ब्लाक क्षेत्र के खानापुर गांव निवासी प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने लाभार्थियों की पात्रता को लेकर खंड विकास अधिकारी ज्ञानपुर की ओर से की गई जांच में मनमानी करने का आरोप मढ़ा। जिलाधिकारी को पत्रक सौंपकर उच्चाधिकारियों से जांच कराने की मांग उठाई।

कलेक्ट्रेट पहुंचीं महिलाओं ने अवगत कराया कि वह गरीब परिवार की हैं। उन्हें प्रधानमंत्री आवास आवंटित किया गया। जिसका निर्माण कराकर वह उसमें रह रही हैं। गांव निवासी एक महिला की शिकायत पर खंड विकास अधिकारी से जांच कराई गई। खंड विकास अधिकारी की ओर से शिकायतकर्ता के दबाव में आकर बगैर किसी तरह की जांच पड़ताल किए सबको अपात्र बता दिया गया। जबकि पूर्व में उपायुक्त की जांच में सभी को पात्र दिखाया गया है। आरोप लगाया कि शिकायतकर्ता से मिलीभगत कर यह कार्रवाई की जा रही है। मांग किया कि उच्चाधिकारियों से उनकी पात्रता की जांच कराई जाए। प्रदर्शन में पूजा देवी, बेबी देवी, उर्मिला देवी, नौरंगी, मुन्नी देवी सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरुष ग्रामीण थे।

chat bot
आपका साथी