वेंडिंग जोन बनकर तैयार, आवंटन के बाद भी नहीं आ रहे दुकानदार

नगरों को जाम से छुटकारा व स्वच्छता को लेकर निर्धारित स्थान चिह्नित कर वेंडिंग जोन बनकर तैयार है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Jul 2022 05:03 PM (IST) Updated:Sat, 02 Jul 2022 05:03 PM (IST)
वेंडिंग जोन बनकर तैयार, आवंटन के बाद भी नहीं आ रहे दुकानदार
वेंडिंग जोन बनकर तैयार, आवंटन के बाद भी नहीं आ रहे दुकानदार

वेंडिंग जोन बनकर तैयार, आवंटन के बाद भी नहीं आ रहे दुकानदार

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : नगर को जाम से छुटकारा दिलाने व स्वच्छता को लेकर निर्धारित स्थान चिह्नित कर वेंडिंग जोन भी बनकर तैयार है। लाखों रुपये खर्च कर बने जोन में पटरी दुकानदारों को आवंटन भी हो चुका है। बावजूद इसके आवंटन प्राप्त दुकानदार निर्धारित स्थल पर दुकान लगाने को तैयार नहीं हैं। सभी नगरों में अभी भी जाम का कारण साबित हो रहे पटरी दुकानदार अपने पुराने स्थान को छोड़ने को तैयार नहीं हैं। नगर पालिका व नगर पंचायत प्रशासन ऐसे दुकानदारों को आवंटित स्थल पर दुकान लगवाने में लाचार दिख रहे हैं। दो नगर पालिका व पांच नगर पंचायतों में वेंडिंग जोन बनकर तैयार है। ज्ञानपुर में 22 दुकानदारों को वेंडिंग जोन में दुकान आवंटन भी हो चुका है। आवंटन के बाद पखवारा भर समय बीतने के बाद भी दुकानदार नदारद हैं। सुरियावां, भदोही व घोसिया नगर में भी वेंडिंग जोन की भी यही हालत है। इसी तरह गोपीगंज नगर पालिका परिषद की ओर से बनाए गए वेंडिंग जाेन में आवंटन के बाद भी दुकानदार दुकान लगाने को तैयार नहीं हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग चौराहा, मीरजापुर तिराहा व नगर के अन्य प्रमुख स्थानों पर अभी दुकानें सजी हैं। सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से लगे ठेला व पटरी दुकानदारों की वजह से जाम की समस्या से मुक्ति नहीं मिल पाई। अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह ने कहा आवंटन प्राप्त दुकानदारों को वेंडिंग जोन में दुकान लगाने को समय दिया गया है। समय के भीतर निर्धारित स्थान पर दुकान न लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी