मुहर्रम के पूर्व जुलूस वाले मार्गों को दुरुस्त कराए पालिका

ताजिया कमेटियों के लिए चिंता के किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Aug 2022 04:17 PM (IST) Updated:Wed, 03 Aug 2022 04:17 PM (IST)
मुहर्रम के पूर्व जुलूस वाले मार्गों को दुरुस्त कराए पालिका
मुहर्रम के पूर्व जुलूस वाले मार्गों को दुरुस्त कराए पालिका

मुहर्रम के पूर्व जुलूस वाले मार्गों को दुरुस्त कराए पालिका

जागरण संवाददाता, भदोही : एसडीएम चंद्रशेखर ने बुधवार को नगर पालिका कर्मचारियों, सीओ के साथ मुहर्रम पर ताजिया निकालने वाले मार्गों का जायजा लिया। काशीपुर व घमहापुर की सड़क देख नाराजगी जताई। कहा अब तक समस्या का समाधान हो जाना चाहिए था। ईओ ने कहा कि ईंट के टुकड़े आदि डालकर मार्ग का समतलीकरण कराया जा रहा है। हालांकि बीच बीच में बारिश होने से समस्या उत्पन्न हो रही है। बहरहाल एसडीएम ने समय रहते गड्ढों को पटवाने व राबिश (ईंट भट्ठे की राख) डालकर समतलीकरण कराने का निर्देश दिया। दरोपुर, कटरा बाजार व जमुंद सहित अन्य मार्गों पर गैंग लगाकर सफाई कराने व मुहर्रम के दिन चूने का छिड़काव कराने को कहा।

सीओ के साथ उन्होंने दुलदुल के जुलूस वाले रास्ते व निर्माणाधीन सर्विसलेन को भी देखा। कार्यदायी संस्था को रात दिन काम कर पांच अगस्त तक हर हाल में सर्विसलेन का काम पूरा करने का निर्देश दिया। कहा पहले से विलंब हो चुका है। मजदूरों व संसाधनों की संख्या बढ़ाकर काम जल्द से जल्द समाप्त किया जाए।

chat bot
आपका साथी