अनपढ़ होना है अभिशाप, अब न रहेंगे अंगूठा छाप

स्कूल चलो अभियान के तहत नगर क्षेत्र के विद्यालयों ने शनिवार को जागरूकता रैली निकाली। स्टेशन रोड स्थित मिडिल स्कूल से रैली को खंड शिक्षा अधिकारी जंगीलाल मौर्य ने झंडी दिखाकर रवाना किया। गली मोहल्लों का भ्रमण कर न सिर्फ लोगों को शिक्षा के महत्व के अवगत कराया गया बल्कि बच्चों का दाखिला व शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने पर बल दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Apr 2019 12:31 AM (IST) Updated:Sun, 28 Apr 2019 06:19 AM (IST)
अनपढ़ होना है अभिशाप, अब न रहेंगे अंगूठा छाप
अनपढ़ होना है अभिशाप, अब न रहेंगे अंगूठा छाप

जागरण संवाददाता, भदोही : स्कूल चलो अभियान के तहत नगर क्षेत्र के विद्यालयों ने शनिवार को जागरूकता रैली निकाली। स्टेशन रोड स्थित मिडिल स्कूल से रैली को खंड शिक्षा अधिकारी जंगीलाल मौर्य ने झंडी दिखाकर रवाना किया। एबीएसए ने 15 फीसद नामांकन वृद्धि व शत प्रतिशत बच्चों की विद्यालय में उपस्थिति पर बल दिया।

शहरी क्षेत्र के कई परिषदीय विद्यालयों के बच्चों व शिक्षकों ने स्टेशन रोड, जानू शहीद बाबा मार्ग, पीरखानपुर, काजीपुर सहित कई मोहल्लों का भ्रमण किया। अनपढ़ होना है अभिशाप, अब न रहेंगे अंगूठा छाप .. जैसे नारे लगाते हुए बच्चे चल रहे थे। इस मौके पर बीएल पाल, विनोद सिंह, उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष शाहनवा•ा खान, समीर हसन,ध्रुव त्रिपाठी, अलका गुप्ता व गुलाम साबिर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी