पछुआ हवा से गिरा तापमान, कांप गया जनमानस

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) मौसम में बदलाव से ठंड चरम पर पहुंच गई है। पछुआ के

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 04:58 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 04:58 PM (IST)
पछुआ हवा से गिरा तापमान, कांप गया जनमानस
पछुआ हवा से गिरा तापमान, कांप गया जनमानस

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : मौसम में बदलाव से ठंड चरम पर पहुंच गई है। पछुआ के चलने से मंगलवार रात का तापमान गिरकर 5.6 डिग्री पर पहुंच गया। बुधवार को शीतलहरी के चलते लोग अलाव से चिपके तो घरों में कैद हो गए। दिन में धूप खिली लेकिन ठंड व गलन में राहत नहीं मिल पाई। अभी दो दिन और मौसम के खराब रहने का अनुमान जताया जा रहा।

मौसम का रंग पूरी तरह से बिगड़ा हुआ है। पिछले दिनों हुई हल्की बारिश व बूंदाबांदी के बाद रह-रहकर घना कोहरा, बादलों के चलते आलम यह है कि मंगलवार को दिन भर न तो धूप के दर्शन हुए न ही लोगों को राहत मिली। देर शाम तो बर्फीली हवाओं ने लोगों को कंपा दिया। शाम ढलते ही बाजारों में सन्नाटा पसर गया था। लोग घरों में कैद होकर रह गए। हालांकि बुधवार को सुबह कोहरा तो गायब रहा लेकिन ठंड व गलन यथावत बनी रही। ठंड व गलन से विशेषकर मलिन बस्तियों की हालत बेहद खराब है। काम-काज ठप हो जाने से मजदूरी पेशा से जुड़े लोगों को दिक्कत हो रही है।

---------

दिखेंगे बादल, बारिश के भी आसार

मौसम में फिलहाल अभी सुधार आता नहीं दिख रहा है। 20 जनवरी को भी कोल्ड-डे कि स्थिति बनी रहेगी तो कोहरे की स्थिति भी देखने को मिलेगी। कृषि विज्ञान केंद्र बेजवां के मौसम विशेषज्ञ सर्वेश बरनवाल ने बताया कि मौसम विभाग की जारी एडवाइजरी के पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर के चलते 21 से 23 जनवरी के बीच बादल छाए रहेंगे, मौसम में ठंडक रहेगी। हल्की बारिश के भी आसार बन रहे हैं। 20 जनवरी की रात से हवा कि दिशा पछुआ से पुरवा में बदल जाएगी। हवा सामान्य से तेज गति में देखने को मिलेगी।

chat bot
आपका साथी