ठंड व गलन से राहत नहीं दे सकीं सूर्यदेव की किरणें

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) कोहरे व बारिश के बाद दो दिन से भले ही मौसम कुछ सामान्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Jan 2022 04:39 PM (IST) Updated:Sun, 16 Jan 2022 04:39 PM (IST)
ठंड व गलन से राहत नहीं दे सकीं सूर्यदेव की किरणें
ठंड व गलन से राहत नहीं दे सकीं सूर्यदेव की किरणें

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : कोहरे व बारिश के बाद दो दिन से भले ही मौसम कुछ सामान्य दिख रहा है। कोहरा गायब है। धूप भी हो रही है लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के चलते गिरे तापमान से ठंड व गलन में कोई कमी नहीं आ सकी है। रविवार को सूर्यदेव की किरणों पर सर्द हवाओं की मार भारी पड़ी। धूप में रहने पर भले ही लोग कुछ राहत महसूस किए लेकिन छांव में पहुंचते ही कांप जा रहे थे। उधर सुबह व शाम लोग अलाव के सहारे राहत पाने का प्रयास करते देखे जा रहे हैं। ठंड व गलन से काम-काज भी प्रभावित हो उठे हैं। विशेषकर गरीब परिवारों की सांसत बढ़ी हुई है। जनवरी के शुरूआत में ही पहले घने कोहरे व इसके बाद बारिश व बूंदा-बांदी के चलते शीतलहरी का दौर शुरू होने के बाद गलन में भारी वृद्धि दर्ज की गई। रविवार को न्यूनतम तापमान गिरकर सात डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। साथ ही सर्द हवा के चलते सुबह उठे लोग कांप उठे। राहत पाने के लिए अलाव से चिपककर रह गए।

------

नहीं जल रहे सरकारी अलाव

ऊंज (भदोही) : ठंड व गलन जारी है। राहत देने के लिए जिला प्रशासन की ओर से जारी फरमान के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की जा सकी है। डीघ ब्लाक के कोइरौना बाजार, रोही चौराहा, सुभाष नगर, वहिदा नगर मोड़, सूफीनगर आदि स्थानों पर खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ जमा होती है। इसके बाद भी आज तक इन स्थानों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की जा सकी है। जिम्मेदार बनाए गए लोग पूरी तरह उदासीन बने हैं।

chat bot
आपका साथी