-छात्रों ने प्राचार्य को सौंपा पत्रक

काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में छात्रसंघ चुनाव के लिए पुन तिथि घोषित किए जाने की मांग को लेकर छात्रनेताओं ने सोमवार को प्राचार्य को पत्रक सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 06:27 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 06:27 PM (IST)
-छात्रों ने प्राचार्य को सौंपा पत्रक
-छात्रों ने प्राचार्य को सौंपा पत्रक

चित्र.5-जासं, ज्ञानपुर (भदोही) : काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ज्ञानपुर में छात्रसंघ चुनाव के लिए पुन: तिथि घोषित किए जाने की मांग को लेकर छात्रों ने सोमवार को प्राचार्य को पत्रक सौंपा।

दोपहर में प्राचार्य कक्ष में पहुंचे छात्रनेताओं ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव 2019-20 की प्रक्रिया 18 से 20 सितंबर तक सकुशल संपन्न कराई गई। 27 सितंबर को मतदान शुरू हो चुका था। कितु बारिश के चलते मतदान को दूसरे दिन किए जाने के बजाय निर्वाचन अधिकारी ने डीएम के आदेश का हवाला देकर चुनाव प्रक्रिया को ही स्थगित कर दिया। जो छात्रों के साथ अन्याय है। प्राचार्य से पुन: मतदान के लिए तिथि घोषित कराने की मांग की। पत्रक सौंपने में लवकुश यादव, जसीम अहमद, सुमित सोनकर, आदर्श कुमार, अमित पुष्पक, सुनील पाल, सचिन पाल आदि थे।

chat bot
आपका साथी