पान मसाला व्यवसायी के प्रतिष्ठान पर छापा

मीरजापुर से विशेष अनुसंधान शाखा के अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को काजीपुर रोड स्थित पान मसाला व्यवसायी की दुकान पर छापेमारी की। चार घंटे तक चली छापेमारी में क्रय- विक्रय से जुड़े आवश्यक कागजात कब्जे में ले लिया। इस दौरान दो लाख रुपये अर्थदंड वसूला।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Aug 2019 08:34 PM (IST) Updated:Fri, 23 Aug 2019 06:25 AM (IST)
पान मसाला व्यवसायी के प्रतिष्ठान पर छापा
पान मसाला व्यवसायी के प्रतिष्ठान पर छापा

जासं, भदोही : मीरजापुर से विशेष अनुसंधान शाखा के अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को काजीपुर रोड स्थित पान मसाला व्यवसायी की दुकान पर छापेमारी की। चार घंटे तक चली छापेमारी में क्रय- विक्रय से जुड़े आवश्यक कागजात कब्जे में ले लिया। इस दौरान दो लाख रुपये अर्थदंड वसूला। काजीपुर रोड स्थित व्यवसाई के प्रतिष्ठान के सामने भारत सरकार लिखे कई वाहन दोपहर दो बजे पहुंच गए थे। अधिकारियों ने प्रतिष्ठान में प्रवेश करने के बाद अंदर से गेट बंद करवा दिया। चार घंटे तक आवश्यक कागजात खंगाला। जनपद के असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मीरजापुर के ज्वाइंट कमिश्नर ओपी सिंह के नेतृत्व में टीम आई थी। बताया कि पान मसाला खरीद फरोख्त के कागजात जब्त किया गया। टैक्स चोरी भी पकड़ी गई है। बताया कि व्यवसायी से अर्थदंड के रूप में दो लाख रुपये वसूले गए हैं। इसके अलावा सोमवार तक 10.50 लाख रुपये और जमा करने की नोटिस दी गई है। बताया कि जब्त कागजात की जांच के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। टीम में डिप्टी कमिश्नर वीपी सिंह, सहायक आयुक्त संतोष कुमार, अजय यादव, धर्मेंद्र कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी