गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर की पुण्यतिथि मनाने की तैयारी शुरू

जासं भदोही विश्व हिदू महासंघ जिला इकाई की बैठक रविवार को मर्यादपट्टी स्थित महादेव मंदिर

By JagranEdited By: Publish:Sun, 29 Aug 2021 08:34 PM (IST) Updated:Sun, 29 Aug 2021 08:34 PM (IST)
गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर की पुण्यतिथि मनाने की तैयारी शुरू
गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर की पुण्यतिथि मनाने की तैयारी शुरू

जासं, भदोही : विश्व हिदू महासंघ जिला इकाई की बैठक रविवार को मर्यादपट्टी स्थित महादेव मंदिर परिसर में हुई। संगठन के संस्थापक गोखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर ब्रह्मलीन महाराज अवैद्यनाथ की 7वीं पुण्यतिथि को सप्ताहव्यापी मनाए जाने का निर्णय लिया गया। जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्रा ने कहा कि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महाराज योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति की अध्यक्षता में 12 से 18 सितंबर तक मनाया जाएगा। भदोही जनपद में 14 सितंबर को शहीद झूरी सिंह स्मारक परऊपुर से शुरुआत की जाएगी। जिसमें विश्व हिदू महासंघ के अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री बीपी सिंह मुख्य अतिथि होंगे। इस मौके पर जिला महामंत्री रमेशचंद्र प्रजापति, कमलेश उमर वैश्य,हरिलाल पाल, निहाला दुबे, महेश त्रिपाठी, शतेंद्र शुक्ला, राजपति बिद आदि थे। ------------------

बीरापट्टी में हुई कार्रवाई की निदा की

विश्व हिदू महासंघ ने तहसील प्रशासन द्वारा शनिवार को बीरापट्टी गांव में अतिक्रमण हटवाने के नाम पर चबूतरा तोडवाने की कार्रवाई की निदा की। कहा कि 20 वर्ष से चबूतरे पर शिवलिग स्थापित पर स्थानीय लोग पूजा करते थे लेकिन कतिपय लोगों की शिकायत पर तहसीलदार भदोही द्वारा चबूतरा तोड़वा दिया गया। साथ ही शिवलिग उठा ले गए। जिलाध्यक्ष प्रमोद मिश्र ने कहा तहसीलदार द्वारा तोड़वाए गए चबूतरे का निर्माण कराकर पुन: शिवलिग स्थापित नहीं किया गया तो इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से की जाएगी।

chat bot
आपका साथी