कोरोना कंट्रोल रूम पर फोन कर दें जानकारी

जिला प्रशासन की ओर से कलेक्ट्रेट सीएमओ कार्यालय व जनपद के तीनों तहसीलों में कोरोना कंट्रोल रूम बनाया गया है। मंगलवार को जिलाधिकारी की ओर से विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गई। बताया कि कलेक्ट्रेट में स्थापित हेल्पलाइन नंबर 05414-250223 9454416

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Apr 2020 07:13 PM (IST) Updated:Wed, 08 Apr 2020 06:05 AM (IST)
कोरोना कंट्रोल रूम पर फोन कर दें जानकारी
कोरोना कंट्रोल रूम पर फोन कर दें जानकारी

जासं, ज्ञानपुर (भदोही) : जिला प्रशासन की ओर से कलेक्ट्रेट, सीएमओ कार्यालय व जनपद के तीनों तहसीलों में कोरोना कंट्रोल रूम बनाया गया है। मंगलवार को जिलाधिकारी की ओर से विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी गई। बताया कि कलेक्ट्रेट में स्थापित हेल्पलाइन नंबर 05414-250223, 9454416838, सीएमओ कार्यालय में 05414-250811, 251014, तहसील - ज्ञानपुर 9454416835, 9454416839, भदोही 9794124379, 7897771186, 8115547926 व औराई 9454416832, 9621846176, 9451984080, 8127629320, 9451651690 पर संपर्क कर कोरोना संक्रमित व संदिग्ध मरीजों, कोरोना से बचाव व सतर्कता आदि से जुड़ी जानकारी आदान-प्रदान कर सकते हैं। डीएम का कहना रहा कि प्रशासनिक कंट्रोल रुम नंबर पर अनावश्यक फोन करने से बचा जाए। दुरुपयोग किए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी