जिला स्तरीय एथलेटिक्स में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Jan 2021 06:08 PM (IST) Updated:Thu, 07 Jan 2021 06:08 PM (IST)
जिला स्तरीय एथलेटिक्स में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा
जिला स्तरीय एथलेटिक्स में खिलाड़ियों ने दिखाई प्रतिभा

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को मिनी स्टेडियम चकमांधाता में आयोजित जिला स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने प्रतिभा दिखाई। जिलाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने शुभारंभ किया। खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए संदेश दिया कि हार जीत से परे हटकर खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करना चाहिए।

इसके पश्चात शुरू हुई बालक वर्ग की प्रतियोगिता में 100 मीटर दौड़ में सुहैल खान, 400 मीटर में रीतेश, 800 मीटर सौरभ मौर्य, 1500 मीटर में कमल कुमार पासी व 3000 मीटर दौड़ में श्यामजीत बिद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद में मोनू सरोज व गोला थ्रो में निहाल मिश्र को पहला स्थान मिला। बालिका वर्ग 100 मीटर दौड़ व लंबी कूद में ऐश्वर्या उपाध्याय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी 400 मीटर दौड़ गुड़िया यादव, 800 मीटर दौड़ में पुष्पा यादव, 1500 व 3000 मीटर दौड़ में काजल यादव को पहला स्थान मिला। गोला थ्रो में खुशबू सरोज व डिस्कस थ्रो में गुड़िया यादव को प्रथम स्थान हासिल हुआ। कबड्डी बालक वर्ग में सुरियावां विजेता व अभोली ब्लाक की टीम उपजेता रही तो बालिका वर्ग में ज्ञानपुर व डीघ ब्लाक की टीम क्रमश: वितेजा व उपजेता रहीं। वालीबाल बालक वर्ग में डीघ व भदोही ब्लाक तथा बालिका वर्ग में ज्ञानपुर व डीघ ब्लाक की टीम क्रमश: विजेता - उपजेता रहीं। सीडीओ भानुप्रताप सिंह ने पुरस्कार वितरित किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी दिनेश कुमार त्रिपाठी ने आभार जताया।

chat bot
आपका साथी