मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी

राष्ट्रीय मतदान दिवस के उपलक्ष्य में तहसील सभागार में शनिवार को संगोष्ठी का आयोजन कर राजस्वकर्मियों अधिवक्ताओं को मतदान के प्रति जनता को जागरूक करने पर बल दिया गया। उपजिलाधिकारी आशीष मिश्रा ने उपस्थिजनों को मतदान के लिए शपथ भी दिलाई। कहा मजबूत लोकतंत्र के लिए शत प्रतिशत मतदान करना आवश्यक है। इसके लिए न सिर्फ लोगों को अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा बल्कि अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करना होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jan 2020 08:56 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jan 2020 08:56 PM (IST)
मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी
मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी

जासं, भदोही: राष्ट्रीय मतदान दिवस के उपलक्ष्य में तहसील सभागार में शनिवार को संगोष्ठी का आयोजन कर राजस्व कर्मियों, अधिवक्ताओं को मतदान के प्रति जनता को जागरूक करने पर बल दिया गया। उपजिलाधिकारी आशीष मिश्रा ने उपस्थिजनों को मतदान के लिए शपथ भी दिलाई। कहा मजबूत लोकतंत्र के लिए शत प्रतिशत मतदान करना आवश्यक है। इसके लिए न सिर्फ लोगों को अपनी जिम्मेदारियों को समझना होगा बल्कि अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करना होगा।

तहसीलदार बीडी गुप्ता ने कहा कि एक एक मतदाता महत्वपूर्ण है। उसे इस बात तो समझाने की जरूरत है। उन्होंने सहकर्मियों, पड़ोसियों व समाज को सभी वर्गों को मतदान के लिए प्रेरित करने में सहयोग की अपेक्षा की। इस मौके पर धर्मेंद्र पांडेय, सर्वेश पाल, शहाबुद्दीन खां, अंकित पांडेय आदि थे। नईबाजार बाईपास स्थित भदोही गैस सर्विस के प्रांगण में राष्ट्रीय मतदान दिवस के उपलक्ष्य पर वोट देने और दिलाने का संकल्प लिया गया। भ्रष्टाचार पर चोट करें और खुद को जागरूक करें विषयक कार्यक्रम में संकल्प लेते पालिकाध्यक्ष अशोक जायसवाल ने लोगों को शपथ दिलाई। इस मौके पर भदोही मंडल अध्यक्ष दिलीप गुप्ता, विनोद सोनकर, लालता सोनकर, राजीव मोदनवाल आदि थे।

chat bot
आपका साथी