प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा

भारत सरकार के आयुष मंत्रालय व पतंजलि योग पीठ के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे योग प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सोमवार को नेशनल कालेज में आयोजित शिविर के दौरान चार दर्जन से अधिक योग शिक्षकों ने भाग लिया। इस दौरान समिति के राज्य प्रभारी संदेश योगी की देख रेख में सभी योग शिक्षकों की प्रतिभा का आंकलन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 07:05 PM (IST) Updated:Mon, 18 Feb 2019 07:05 PM (IST)
प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा
प्रतिभागियों ने दिखाई प्रतिभा

जासं, भदोही : आयुष मंत्रालय व पतंजलि योग पीठ के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे योग प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सोमवार को नेशनल कालेज में आयोजित शिविर के दौरान चार दर्जन से अधिक योग शिक्षकों ने भाग लिया। समिति के राज्य प्रभारी संदेश योगी की देखरेख में योग शिक्षकों की प्रतिभा का आंकलन किया गया। समिति की कार्यकारिणी के सदस्य धीरज ¨सह ने कहा कि इसके लिए क्षेत्र के 50 योग शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है। बताया कि दूसरे बैच के लिए फार्म एकत्रित किया जा रहा है। इस मौके पर मेहीलाल मौर्या, डा. रामलाल सरोज, रामजीत पाल, राजेंद्र कन्नौजिया आदि ने योग प्रतिभा की परख की।

chat bot
आपका साथी