प्रतिबंध में सड़कों पर सन्नाटा, दुकानों में लटके ताले

शासन के निर्देशानुसार दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी के दौरान शनिवार को बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। कालीन नगरी में शत प्रतिशत दुकानें बंद रहीं। इस दौरान पालिका प्रशासन द्वारा अभियान चलाकर साफ सफाई की गई। राजकीय अस्पताल सहित सार्वजनिक स्थलों पर सैनिटाइज कराने के साथ दवा व चूने का छिड़काव किया गया। ईओ जी लाल ने साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। स्टेशन रोड पर राजकीय अस्पताल एमबीएस सहित अन्य स्थानों पर जगह जगह लगे कूड़े के ढेर हटवाने के बाद चूने का छिड़काव कराया गया। बताया कि क्रमवार शहर के सभी वार्डो में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Jul 2020 05:55 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jul 2020 05:55 PM (IST)
प्रतिबंध में सड़कों पर सन्नाटा, दुकानों में लटके ताले
प्रतिबंध में सड़कों पर सन्नाटा, दुकानों में लटके ताले

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : प्रतिबंध को लेकर शनिवार को गांव से लेकर नगर तक की दुकानें जहां बंद रहीं तो वहीं सड़कों और गलियों में सन्नाटा पसरा रहा। दवा की दुकानों को छोड़ सभी आवश्यक वस्तुओं की दुकानों पर ताला लटका रहा। नगरीय क्षेत्रों की गलियों को सैनिटाइज किया गया। हाईवे पर मालवाहक वाहनों को छोड़ एक भी वाहन नहीं चल रहे थे। नगरीय प्रशासन की ओर से भदोही और ज्ञानपुर में लाउड स्पीकर से लोगों को जागरूक किया जा रहा था। कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय बताया जा रहा था। प्रशासनिक अधिकारियों की टीम लगातार क्षेत्र में भ्रमण करती रही।

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने लिए तीन माह तक प्रभावी लॉकडाउन के बाद भी महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है। प्रतिदिन महामारी का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। शासन की ओर से प्रत्येक शनिवार और रविवार को प्रतिबंध लगाया है। इस प्रतिबंध में मुख्यमंत्री ने गांव और नगर को सैनिटाइज करने का निर्देश दिया है। नगरीय क्षेत्रों में तो छिड़काव और सैनिटाइज कराया गया, लेकिन ग्रामीण अंचलों में इसका कोई विशेष प्रभाव देखने को नहीं मिला। डीएम-एसपी लगातार क्षेत्र में भ्रमण कर साफ-सफाई की हकीकत देखी।

-------------------

लाउडस्पीकर से किया जा रहा है जागरूक

महामारी से बचने के लिए लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। शासन की मंशा के अनुसार पब्लिक एड्रेस सिस्टम के तहत पालिका ने शहर के चार स्थानों पर स्थाई रूप से लाउडस्पीकर लगाया गया है। इसके अलावा दो वाहनों पर सिस्टम सेट कर शहर में भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। सावधानी बरतने व गाइडलाइन का पालन शत-प्रतिशत पालन करने का आह्वान किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी