खुला नाला हादसे संग बीमारियों को दे रहा आमंत्रण

राष्ट्रीय राजमार्ग को सिक्स लेन में बदलने के चल रहे कार्य के तहत दोनों ओर सर्विस लेन के किनारे पानी निकासी के लिए निर्मित कराए गए नाले खुला छोड़ दिया गया है। खुला नाला जहां किसी भी समय हादसे को दावत देता दिख रहा है तो नाले में व्याप्त गंदगी में पल-बढ़ रहे मच्छरों के चलते संक्रामक बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jul 2020 08:21 PM (IST) Updated:Sun, 19 Jul 2020 08:21 PM (IST)
खुला नाला हादसे संग बीमारियों को दे रहा आमंत्रण
खुला नाला हादसे संग बीमारियों को दे रहा आमंत्रण

जागरण संवाददाता, बाबूसराय (भदोही) : राष्ट्रीय राजमार्ग को सिक्स लेन में बदलने के चल रहे कार्य के तहत दोनों ओर सर्विस लेन के किनारे पानी निकासी के लिए निर्मित कराए गए नाले खुला छोड़ दिया गया है। खुला नाला जहां किसी भी समय हादसे को दावत देता दिख रहा है तो नाले में व्याप्त गंदगी में पल-बढ़ रहे मच्छरों के चलते संक्रामक बीमारियों का भी खतरा बना हुआ है।

राजमार्ग के किनारे पानी निकासी को लेकर भी समुचित व्यवस्था हो। दोनों ओर नाले का निर्माण कराया जा रहा है। बाबूसराय बाजार व आस-पास के अन्य बाजारों व स्थानों पर नाले का निर्माण कराया गया है। कुछ स्थानों पर नाले को ढंका गया लेकिन अधिकतर हिस्सा खुला छोड़ दिया गया। कुछ स्थानों पर लगाए गए ढक्कन क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। विशेषकर क्षेत्र के सारीपुर में खुले नाले से किसी भी समय जहां बच्चों व मवेशियों के गिरने का खतरा बना रहता है। वहीं नाले में जमे गंदे पानी से उठ रहे दुर्गंध से लोगों में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना है। उधर ढंकवाने के प्रति राजमार्ग प्राधिकरण उदासीन बना है।

--------

क्या बोले लोग

- आधे अधूरे बने नाले से जहां जल निकासी नहीं हो पा रही है। वही नाली में जमे गंदगी से संक्रामक रोगों के बढ़ने का खतरा बना है। इसके बाद भी नाले को ढंकवाया नहीं जा रहा है।--चित्र.14-- प्यारे मोहन

----------

- सबसे ज्यादा दिक्कत बरसात के दिनों में हो रही है। नाले खुले छोड़ दिए गए हैं। इससे लोगों को दिक्कत हो रही है। सबसे बड़ा खतरा बच्चों के लिए होता है। वह कब नाले में गिर जाय कुछ कहा नहीं जा सकता।--चित्र.15-- अभिषेक पाठक

----------

- अधूरा बना नाला सिरदर्द बन गया है। नाले के पानी की निकासी की व्यवस्था न होने के कारण जब बारिश तेज होती है नाली का पानी ओवर फ्लो कर दुकानों के पास तक पहुंच जाता है। --चित्र.16-- दीपक सिंह

---------

- सड़क के किनारे बनाए जा रहे नाले के निर्माण को पूरा कर दिया जाय तो दो फायदे होंगे। एक तो सड़क का पानी निकल जाएगा दूसरे गंदगी व दुर्गन्ध भी समाप्त हो जाएगी। --चित्र.17-- डॉ. प्रदीप सिंह

chat bot
आपका साथी