आदेश के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

औराई तहसील क्षेत्र के लक्षमणा गांव में तालाब की भूमि पर शौचालय निर्माण कराए जाने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। गांव के ओम शंकर दुबे ने 31 दिसंबर को उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि सार्वजनिक उपयोग के तालाब पर शौचालय का निर्माण कराया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 04 Jan 2019 06:36 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jan 2019 06:36 PM (IST)
आदेश के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
आदेश के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

जासं खमरिया (भदोही) : औराई तहसील क्षेत्र के लक्षमणा गांव में तालाब की भूमि पर शौचालय निर्माण कराने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी कार्रवाई नहीं की गई। गांव के ओम शंकर दुबे ने 31 दिसंबर को उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि सार्वजनिक उपयोग के तालाब पर शौचालय का निर्माण कराया गया है। शिकायत को गंभीरता से लेकर उप जिलाधिकारी ने तहसीलदार औराई को तालाब पर शौचालय निर्माण पाए जाने की दशा में तीन दिन के अंदर तालाब को खाली कराए जाने का आदेश दिया था, लेकिन फरमान बेअसर साबित हो रहा है। शिकायतकर्ता का कहना था कि विभागीय अधिकारी आदेश दरकिनार कर कार्रवाई में हीलाहवाली कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी