मिशन प्रेरणा लक्ष्य हासिल करने एवं खाता फीडिग पर रहा जोर

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) न्याय पंचायत नथईपुर के शिक्षक संकुल की मासिक समीक्षा बैठ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 04:12 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 04:12 PM (IST)
मिशन प्रेरणा लक्ष्य हासिल करने एवं खाता फीडिग पर रहा जोर
मिशन प्रेरणा लक्ष्य हासिल करने एवं खाता फीडिग पर रहा जोर

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : न्याय पंचायत नथईपुर के शिक्षक संकुल की मासिक समीक्षा बैठक गुरुवार को कंपोजिट विद्यालय नथईपुर में हुई, जिसमें शैक्षणिक कार्य की गुणवत्ता पर चर्चा की गई। मिशन प्रेरणा के तहत प्रेरणा लक्ष्य हासिल करने व शत प्रतिशत बच्चों के अभिभावकों का बैंक खाता व आधार कार्ड आदि की फीडिग कराने पर जोर दिया गया।

खंड शिक्षाधिकारी ज्ञानपुर रविद्र शुक्ल ने मिशन प्रेरणा का पुनरावलोकन किया। शासन स्तर से बेसिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया कि बैंक खाते को प्राथमिकता पर फीड कराया जाय, जिससे बच्चों को मिलने वाले यूनिफार्म आदि का पैसा उनके खाते में डीबीटी किया जा सके। शिक्षकों की समस्याओं को भी सुना और समाधान का आश्वासन दिया। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की प्रवक्ता डा. स्मिता सिंह द्वारा बच्चों की क्विज प्रतियोगिता के बारे में बताया। बच्चों के बीच प्रतियोगिता कराने पर जोर दिया। अरबिद पांडेय ने समृद्ध आधारित उपचारात्मक शिक्षण के बारे बताया तो राहुल मिश्र उच्च प्राथमिक कक्षाओं में ध्यानाकर्षण आधारित उपचारात्मक शिक्षण पर चर्चा की। संकुल शिक्षक सुरेश मौर्य द्वारा उपचारात्मक शिक्षण के लिए शिक्षण योजना एवं शिक्षक डायरी भरने की जानकारी दी। बैठक में प्रधानाध्यापक पंचलाल, इंदेश्वर चतुर्वेदी, वीरेंद्र कुमार यादव, सुभाषचंद यादव, विजय सिंह, विवेक सिंह, कामना त्रिपाठी, सुधाकर पांडेय आदि थे।

chat bot
आपका साथी