हाईटेंशन तार की जद में आने से मजदूर झुलसा

नगर पंचायत सुरियावां मकानों की छत के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन विद्युत तार लोग न सिर्फ भय के साये में जी रहे हैं बल्कि किसी भी समय किसी भी बड़ी दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 06:34 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:34 PM (IST)
हाईटेंशन तार की जद में आने से मजदूर झुलसा
हाईटेंशन तार की जद में आने से मजदूर झुलसा

जागरण सुरियावां (भदोही) : नगर पंचायत सुरियावां मकानों की छत के ऊपर से गुजर रहे हाईटेंशन विद्युत तार लोग न सिर्फ भय के साये में जी रहे हैं बल्कि किसी भी समय किसी भी बड़ी दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई है। इसका जीता जागता उदाहरण बुधवार को उस समय देखने को मिला जब नगर के बाई पास मार्ग स्थित निमकौड़िया तालाब के पास दो मंजिले मकान में काम कर रहे मजदूर विजय बंगाली हाईटेंशन तार की जद में आ जाने से झुलस कर गंभीर हो गया।

मुर्शिदाबाद बंगाल के निवासी विजय नगर में एक किराए के मकान लेकर रहता हैं। वह बुधवार को सुबह एक मकान में काम कर रहा था। इसी दौरान ऊपर से गुजरे तार की जद में आ गया। इससे झुलसने पर उसे नागरिकों ने तत्काल नगर के एक निजी अस्पताल में पहुंचाकर भर्ती कराया। नागरिकों ने विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से मकान की छतों के ऊपर से दौड़ रहे तारों को किनारे कराए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी