निर्माण नहीं तो दाखिल करेंगे याचिका

सशक्त समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैजनाथ यादव ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित शिकायती पत्र देकर सड़क निर्माण कराने की मांग किया है। चेताया कि दस दिन के भीतर सड़क निर्माण नहीं कराया गया तो याचिका दाखिल करेंगे। शनिवार को दिए गए पत्रक में आरोप लगाया कि आंदोलन के बावजूद विभागीय और प्रशासनिक अधिकारियों पर महज आश्वासन दिया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Dec 2018 08:19 PM (IST) Updated:Sat, 22 Dec 2018 08:19 PM (IST)
निर्माण नहीं तो दाखिल करेंगे याचिका
निर्माण नहीं तो दाखिल करेंगे याचिका

जासं ज्ञानपुर (भदोही) : सशक्त समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बैजनाथ यादव ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित शिकायती पत्र देकर सड़क निर्माण कराने की मांग किया है। चेताया कि दस दिन के भीतर सड़क निर्माण नहीं कराया गया तो याचिका दाखिल करेंगे। शनिवार को दिए गए पत्रक में आरोप लगाया कि आंदोलन के बावजूद विभागीय और प्रशासनिक अधिकारियों पर महज आश्वासन दिया जा रहा है। शनिवार को पद यात्रा कर जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचने के उपरांत आगाह किया कि दस दिन के भीतर सड़क निर्माण नहीं कराया गया तो सामूहिक हस्ताक्षर से उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल किया जाएगा। पत्रक पर अन्य कई दलों और कई संगठनों का समर्थन देने के साथ ही संयुक्त रुप से हस्ताक्षर किया गया है। इस दौरान महेंद्र कुमार ¨बद, रमेश चंद यादव, मनोज गुप्ता और महेंद्र कुमार गोंड समेत अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी