चित्र 8 ------- शौचालय में रख रहे भूंसा, बांध रहे बकरी

जागरण संवाददाता ज्ञानपुर (भदोही) स्वच्छता मिशन के अंतर्गत अब तक 300 करोड़ खर्च कर शौचा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Nov 2020 11:44 PM (IST) Updated:Wed, 04 Nov 2020 11:44 PM (IST)
चित्र 8 ------- शौचालय में रख रहे भूंसा, बांध रहे बकरी
चित्र 8 ------- शौचालय में रख रहे भूंसा, बांध रहे बकरी

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : स्वच्छता मिशन के अंतर्गत अब तक 300 करोड़ खर्च कर शौचालय का निर्माण कराया जा चुका है। कहीं पर कंडी और भूसा का भंडारण कर दिया गया है। कहीं पर बकरियां बांधी जा रही हैं। व्यक्तिगत शौचालय का उपयोग नहीं होने से योजना की मंशा फ्लाप हो गई। शासन ने एक बार फिर मिशन को कामयाब बनाने के लिए 561 गांवों में आवश्यकता के अनुसार सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराने की योजना तैयार की है।

3.36 करोड़ रुपये जारी भी कर दिये हैं। निर्माण प्रधानों की मर्जी से किया जा रहा है। उनका कार्यकाल खत्म होने में महज डेढ़ माह बचा है। वह जहां मन आ रहा है वहीं पर निर्माण करा खानापूर्ति में लगे हैं। अधिकारी भी अपना हिस्सा लेकर दूर हो जा रहे हैं। न तो सर्वे कराया गया और न उपयोगिता पर ध्यान दिया जा रहा। शौचालय के निर्माण पर एक नजर

वर्ष शौचालयों की संख्या धनराशि (लाख में)

1995 से 2012 तक- 70,000 - 8,40,000

2012 से 2019 तक- 1,50000- 200.00

2020 में अब तक- 758 (सामुदायिक) - 4,047 पंचायीतराज विभाग के अधिकारियों की खुली पोल

पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों की पोल खुल गई। मंडलायुक्त के निर्देश पर आई मंडलीय अधिकारियों की टीम ने सामुदायिक शौचालय निर्माण में धांधली पकड़ी है। प्रधान मनमानी तरीके से निर्माण करा रहे हैं। उप निदेशक पंचायतीराज एके शाही ने रिपोर्ट मंडलायुक्त को सौंपी है। अब मंडलायुक्त की टीम जिले में तैयार शौचालयों की जांच करेगी। इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।

chat bot
आपका साथी