जगह-जगह कूड़ा-गंदगी, जिम्मेदार बेपरवाह

जागरण संवाददाता गोपीगंज (भदोही) नगर में साफ-सफाई की व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए लाखों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 05:03 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 05:03 PM (IST)
जगह-जगह कूड़ा-गंदगी, जिम्मेदार बेपरवाह
जगह-जगह कूड़ा-गंदगी, जिम्मेदार बेपरवाह

जागरण संवाददाता, गोपीगंज (भदोही) : नगर में साफ-सफाई की व्यवस्था चाक चौबंद रखने के लिए लाखों रुपये बजट प्रत्येक माह खर्च किया जाता है। कूड़ा उठान का दावा भी है लेकिन नगर के वार्ड 24 प्राचीन दुर्गा गली में जहां तहां पड़ा कूड़ा पालिका के दावों की पोल खोल रहा है। वार्ड में गंदगी का अंबार है। डस्टबिन न रखे जाने से लोग जहां तहां कूड़ा फेंक देते हैं। इससे उठ रही बदबू के बीच लोग नारकीय जीवन जीने को विवश हैं।

नगरीय सुविधाओं को लेकर सरकार भले ही गंभीर है लेकिन पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते स्वच्छ नगर की मंशा पूरी होती नहीं दिख रही है। जबकि साफ-सफाई के लिए नियमित व संविदा पर कार्य कर रहे सफाई कर्मियों बड़ी संख्या में तैनाती की गई है। बावजूद इसके वार्ड के मोहल्लों में साफ-सफाई की व्यवस्था बदहाल है। नागरिकों ने पालिका प्रशासन को अवगत कराया है लेकिन नियमित कूड़ा उठान व सफाई नहीं की जाती है। अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह का कहना है कि नगर को स्वच्छ रखना प्राथमिकता में है। इसकी जानकारी लेकर जिम्मेदार कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी