रामलीला मंच पर हनुमान चालीसा पाठ

जागरण संवाददाता चौरी (भदोही) प्रगति परिषद व रामलीला कमेटी चौरी की ओर से बुधवार को र

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 10:48 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 11:28 PM (IST)
रामलीला मंच पर हनुमान चालीसा पाठ
रामलीला मंच पर हनुमान चालीसा पाठ

जागरण संवाददाता, चौरी (भदोही) : प्रगति परिषद व रामलीला कमेटी चौरी की ओर से बुधवार को रामलीला मंच पर हनुमान चालीसा पाठ व प्रभु श्रीराम की आरती उतारकर रामलीला मंचन की परंपरा का निर्वहन किया गया।

कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत कमेटी ने चौरी बाजार की रामलीला व भरत मिलाप को स्थगित करने का निर्णय लिया है। रामलीला मंच पर जुटे कमेटी के पदाधिकारियों ने हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया। अध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल ने प्रभु श्रीराम की आरती उतारी। प्रगति परिषद के अध्यक्ष सुक्खूराम मौर्य, ताड़कनाथ जायसवाल, राधेश्याम यादव, राजेंद्र मिश्रा, नन्हें यादव, बसंत मोदनवाल, इंदल चौरसिया आदि थे।

-------------

89 फीट उंचा होगा मां चंद्रिका देवी मंदिर का शिखर

जागरण संवाददाता, भदोही : जनपद मीरजापुर मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूरी पर दक्षिण और पश्चिमी कोने पर मा चंद्रिका देवी का मंदिर स्थित है। मा का दरबार आस्था का प्रतीक है। मकर संक्राति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी व काíतक पूíणमा के साथ नवरात्र पर भक्तों की भीड़ उमड़ती है। मंदिर के जीर्णोद्धार का जिम्मा भदोही के उद्योगपति पं. निखिलेश मिश्र ने लिया है। साथ ही मंदिर के शिखर को 89 फीट उंचा किया जाएगा।

गंगा तट के किनारे मां चंद्रिका धाम मंदिर के जिर्णोद्धार का कार्य बुधवार को विधि विधान से शुभारंभ हुआ। इस दौरान आचार्य विद्याधर तिवारी द्वारा शतचंडी पाठ एवं अन्य पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उद्योगपति ने बताया कि मंदिर पहले से ही भव्य है लेकिन कई स्थान पर क्षतिग्रस्त हो गया है। इस अवसर पर कालीन उद्यमी ओंकार नाथ मिश्र, काशी नाथ शुक्ला, कुबेर प्रसाद, माताफेरन मिश्र, राजकुमार ओझा, मुकेश पारीक, सभाजीत मिश्र व सुभाष नगरमाझे सहित कई प्रमुख उद्यमी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी