हैंडपंप खराब, मोढ़ रेलवे स्टेशन पर पेयजल संकट

उत्तर रेलवे के वाराणसी-जंघई रेलखंड पर स्थित मोढ़ रेलवे स्टेशन पर लगा हैंडपंप खराब है जिससे पेयजल का संकट खड़ा हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Nov 2020 04:02 PM (IST) Updated:Thu, 05 Nov 2020 04:02 PM (IST)
हैंडपंप खराब, मोढ़ रेलवे स्टेशन पर पेयजल संकट
हैंडपंप खराब, मोढ़ रेलवे स्टेशन पर पेयजल संकट

जागरण संवाददाता मोढ़ (भदोही) : उत्तर रेलवे के वाराणसी-जंघई रेलखंड पर स्थित मोढ़ रेलवे स्टेशन पर लगा हैंडपंप खराब है जिससे पेयजल का संकट खड़ा हो गया है। इससे स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों सहित कर्मचारियों को परेशानी होती है।

रेललाइन दोहरीकरण के तहत प्लेटफार्म संख्या दो काफी ऊंचा बना दिया गया है, जबकि प्लेटफार्म संख्या एक नीचे है। प्लेटफार्म एक पर लगा हैंडपंप खराब पड़ा है, जिसकी विभाग सुधि नहीं ले रहा है। किसी ट्रेन के आने पर यात्री हैंडपंप तक पहुंचते तो हैं लेकिन निराश होकर ही लौटते हैं। प्लेटफार्म दो पर एक किनारे पर हैंडपंप लगा है जिसका लाभ कुछ यात्रियों को ही मिल पाता है। यात्रियों सहित स्थानीय नागरिकों ने दोनों प्लेटफार्म पर पर्याप्त संख्या में हैंडपंप लगवाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी