घटाव पर गंगा का जल स्तर, राहत

जासं, ज्ञानपुर (भदोही) : लगातार हो रही बारिश से जहां कुछ प्रदेशों में उफनाई नदियों ने कहर बरपाया हुआ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Sep 2018 08:04 PM (IST) Updated:Thu, 13 Sep 2018 08:04 PM (IST)
घटाव पर गंगा का जल स्तर, राहत
घटाव पर गंगा का जल स्तर, राहत

जासं, ज्ञानपुर (भदोही) : लगातार हो रही बारिश से जहां कुछ प्रदेशों में उफनाई नदियों ने कहर बरपाया हुआ है और जान माल बचाने की जुगत में लोग सुरक्षित स्थानों पर पलायन को मजबूर हो रहे हैं। लेकिन जनपदवासियों के लिए अभी तक फिलहाल इस तरह की कोई ¨चता की बात नहीं है। दो दिनों से बढ़ रहे जल स्तर में गुरुवार को घटाव जारी है। सीतामढ़ी स्थित केन्द्रीय जल आयोग के री¨डग कार्यालय द्वारा गुरुवार को चार बजे की गई री¨डग के अनुसार जल स्तर 75.650 मीटर पर दर्ज किया गया। जो वर्ष 2013 में 26 अगस्त को की गई अधिकतम री¨डग 81.200 मीटर से अभी करीब नौ मीटर नीचे हैं। दो दिनों से बढ़ रहा जल स्तर गुरुवार को चार सेमी की दर से घट रहा है। घटाव होने से तटवर्ती क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली।

chat bot
आपका साथी