खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम का छापा, हलचल

रंगों के पर्व होली पर मिलावटी घटिया मिठाई व अन्य खाद्य पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने ज्ञानपुर नगर में सघन जांच की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Mar 2021 05:54 PM (IST) Updated:Fri, 26 Mar 2021 05:54 PM (IST)
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम का छापा, हलचल
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम का छापा, हलचल

जागरण संवाददाता, ज्ञानपुर (भदोही) : रंगों के पर्व होली पर मिलावटी घटिया मिठाई व अन्य खाद्य पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने ज्ञानपुर नगर में सघन जांच की। जांच कार्रवाई से दुकानदारों में हलचल मची रही। अभिहित अधिकारी चंदन पांडेय व मुख्य खाद्य सुरक्षाधिकारी केएन त्रिपाठी के नेतृत्व में निकली टीम ने ज्ञानपुर नगर में स्थित कई मिठाई की दुकानों सहित किराना की दुकानों पर जांच की। इस दौरान मिठाई, खोवा व खाद्य तेलों के कई नमूने संकलित किए गए। बताया कि नमूनों को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई तय की जाएगी। दुकानदारों को हिदायत भी दी गई कि किसी तरह की घटिया व मिलावटी मिठाई व खाद्य पदार्थों की बिक्री कत्तई न करें। टीम में खाद्य सुरक्षाधिकारी विनोद वर्मा, ज्ञानेंद्र पाल सिंह, रामसूरत यादव व पुलिस के जवान थे।

chat bot
आपका साथी