ब्लाकों में वृद्धावस्था पेंशन के पांच हजार आवेदन लंबित

बुढ़ापे में आर्थिक लाचारी आड़े न आए। जीवन निर्वाह के लिए वृद्धजनों को सहारा की जरुरत होती है। लेकिन ब्लाक में आवेदन के सत्यापन में लेट लतीफी से पांच हजार आवेदकों को समय से योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। निराश्रित वृद्धों के सामने सहारा को लेकर संकट का सामना करना पड़ता है। ऐसे पात्र लोगों को सहारा देने के लिए सरकार पेंशन योजना चला रही है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jun 2019 05:17 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jun 2019 05:17 PM (IST)
ब्लाकों में वृद्धावस्था पेंशन के पांच हजार आवेदन लंबित
ब्लाकों में वृद्धावस्था पेंशन के पांच हजार आवेदन लंबित

जासं, ज्ञानपुर (भदोही) : बुढ़ापे में आर्थिक लाचारी आड़े न आए। जीवन निर्वाह के लिए वृद्धजनों को सहारे की जरुरत होती है। सरकारें इसके लिए कुछ योजनाएं भी लाती रहीं हैं। इसी में से एक है वृद्धा पेंशन, लेकिन इसके लिए आवेदन करने वालों को ब्लाक में आवेदन के सत्यापन में लेटलतीफी से पांच हजार आवेदन लंबित हैं। ऐसे में उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। 60 से 79 वर्ष के पात्रों को 400 और इसके बाद 500 रुपये प्रतिमाह अनुदान दिया जाता है। आनलाइन आवेदन के बाद पांच हजार लाभार्थियों के आवेदन का सत्यापन जिले के छह विकास खंड में लंबित है। जिला समाज कल्याण अधिकारी मीना श्रीवास्तव ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता की वजह से सत्यापन कार्य प्रभावित था, अब सत्यापन कार्य शुरु हो गया है। जल्द ही योजना से लाभान्वित किया जाएगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी